Weather Update: चतरा में भारी बारिश से पुल टूटा, चार फीट तक धंसा पिलर Heavy Rainfall in Jharkhand

Heavy Rainfall in Jharkhand बेमौसम बरसात कहर बरपा कर रही है। लगातार पंद्रह घंटों से हो रही बारिश से चतरा में गेरुआ पुल ध्वस्त हो गया है। पुल का एक पिलर नीचे धंस गया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 11:47 AM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 12:21 PM (IST)
Weather Update: चतरा में भारी बारिश से पुल टूटा, चार फीट तक धंसा पिलर Heavy Rainfall in Jharkhand
Weather Update: चतरा में भारी बारिश से पुल टूटा, चार फीट तक धंसा पिलर Heavy Rainfall in Jharkhand

टंडवा (चतरा), जेएनएन। Heavy Rainfall in Jharkhand  बेमौसम बरसात झारखंड में कहर बरपा कर रही है। लगातार पंद्रह घंटों से हो रही बारिश से चतरा जिले के टंडवा प्रखंड का लाइफ लाइन गेरुआ पुल ध्वस्त हो गया है। नदी पर बने पुल का एक पि‍लर तीन से चार फीट नीचे दब गया है। परिणामस्वरूप वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है।

एनटीपीसी उत्तरी कर्णपुरा मेगा ताप परियोजना, सीसीएल की आम्रपाली और मगध कोल परियोजनाओं से कोयले और अन्य सामग्रियों तथा यात्रा वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि एनटीपीसी परियोजना निर्माण को लेकर बड़े और भारी वाहनों के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ है। पुल की क्षमता पचास टन तक है। लेकिन एनटीपीसी के सामानों को लेकर अस्सी और नब्बे टन वाले वाहन आते रहे हैं। ऐसे में पुल को ध्वस्त होना ही था। पुल का निर्माण वर्ष 2003-04 में हुआ था।

chat bot
आपका साथी