Jharkhand Job: उद्योग विभाग में 455 पदों पर नियुक्ति, जेएसएससी ने जारी की सूचना, शीघ्र कीजिए आवेदन

Sarkari Naukri In Jharkhand झारखंड सरकार के उद्योग विभाग की अनुशंसा पर कीटपालक कुशल शिल्पी एवं अन्य समकक्ष श्रेणी के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। 11 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आनलाइन फार्म भरे जाएंगे।

By M EkhlaqueEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 07:25 PM (IST)
Jharkhand Job: उद्योग विभाग में 455 पदों पर नियुक्ति, जेएसएससी ने जारी की सूचना, शीघ्र कीजिए आवेदन
Jharkhand Govt Jobs: झारखंड उद्योग विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली होने जा रही है।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Sarkari Naukri झारखंड सरकार के उद्योग विभाग में कीटपालक, कुशल शिल्पी एवं अन्य समकक्ष श्रेणी के कुल 455 पदों पर नियुक्ति होगी। उद्योग विभाग की अनुशंसा मिलने के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने गुरुवार को इसे लेकर सूचना जारी कर दी। इन पदों पर नियुक्ति झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2022 के माध्यम से होगी।

11 सितंबर से 10 अक्टूबर तक करना है आवेदन

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन 11 सितंबर से 10 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। 12 अक्टूबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड किए जा सकेंगे, जबकि 16 से 19 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन हो सकेगा।

इन पदों के लिए चाहिए यह शैक्षणिक योग्यता

कीटपालक एवं समकक्ष श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड स्थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से न्यूनतम मैट्रिक/10वीं उत्तीर्ण होने के अतिरिक्त झारखंड रेशम तकनीकी विकास संस्थान, चाईबासा से एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स (सेरिकल्चर/सिल्क/ विविंग/ सिल्क डाईंग-प्रिंटिंग) अथवा दो वर्षीय (10 प्लस 2) इंटर व्यावसायिक कोर्स (सेरिकल्चर/टेक्सटाइल्स) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसी तरह, कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड स्थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से न्यूनतम मैट्रिक/10वीं के साथ हस्तशिल्प में एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में ख्याति प्राप्त संस्थान से दो वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य है। उक्त अनिवार्य योग्यता के अतिरिक्त अभ्यर्थियों को मैट्रिक/10वीं कक्षा झारखंड के शैक्षणिक संस्थान से उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा तथा अभ्यर्थी को स्थानीय रीति-रिवाज, भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना अनिवार्य होगा। हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को झारखंड में अवस्थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक/10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने संबंधित प्रविधान से छूट मिलेगी।

किस श्रेणी में कितने पद श्रेणी - कीटपालक एवं समकक्ष - कुशल शिल्पी एवं समकक्ष अनारक्षित - 106 - 76 एसटी - 68 - 48 एससी - 27 - 19 अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 23 - 15 पिछड़ा वर्ग - 16 - 11 आर्थिक रूप से पिछड़े - 28 - 18 कुल - 268 - 187

chat bot
आपका साथी