यह कैसी लापरवाही! कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद शव छोड़ा लावारिस Ranchi News

Jharkhand RIMS Ranchi News मामले में रिम्स प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद कर्मियों ने संक्रमित शव को परिजनों को ले जाने के लिए कहा।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 06 Sep 2020 10:36 AM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 10:39 AM (IST)
यह कैसी लापरवाही! कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद शव छोड़ा लावारिस Ranchi News
यह कैसी लापरवाही! कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद शव छोड़ा लावारिस Ranchi News

रांची, जासं। रांची में रिम्स प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही शनिवार को सामने आई है। मौत के बाद एक कोरोना संक्रमित के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद लावारिस हाल में पोस्टमॉर्टम के बाहर छोड़ दिया गया। शनिवार शाम करीब 4 बजे का यह मामला है। पोस्टमॉर्टम कर्मी पोस्टमार्टम के बाद शव बाहर छोड़ कर परिजनों को ले जाने के लिए बोलकर वहां से चले गए।

इधर, परिजन घंटों संशय में पड़े रहे कि आखिर संक्रमित शव को बगैर जेल प्रशासन की अनुमति के कैसे ले जाएं। मिली जानकारी के अनुसार, बीते 31 अगस्त को  कोडरमा का रहने वाला 17 वर्षीय युवक खदान में गिरने से जख्मी हो गया था। उसके बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 3 सितंबर को उसकी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद 4 अगस्त की सुबह उसकी मौत हो गई।

देर रात तक परिजन रहे परेशान

इधर, परिजनों का कहना है कि अब वे क्या करें, उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है। वे शव को छोड़कर जा भी नहीं सकते और उसे अपने साथ लेकर जाना भी उचित नहीं समझ रहे। बताते चलें कि रिम्स का पोस्टमॉर्टम रूम पूरी तरह खाली है और कोई भी सुरक्षाकर्मी यहां मौजूद नहीं है। इससे परिजन आसानी से शव को अपने साथ घर ले जा सकते थे।

'हमें इस बात की जानकारी नहीं थी, सूचना मिली है। परिजनों से संपर्क कर तुरंत उचित कार्रवाई कर रहे हैं।' -शैलेश सिन्हा, सीओ, बड़गाई।

chat bot
आपका साथी