RIMS Ranchi: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने महिला डॉक्‍टर के कपड़े फाड़े, मारपीट-जमकर हंगामा

Jharkhand RIMS Ranchi News आज सुबह से ही इमरजेंसी में डॉक्टर काला बिल्ला लगाकर प्रबंधन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। डॉक्टरों की मांग है कि आरोपी पर कार्रवाई हो नहीं तो मध्यरात्रि से कार्य बहिष्कार करेंगे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 11:47 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 11:54 AM (IST)
RIMS Ranchi: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने महिला डॉक्‍टर के कपड़े फाड़े, मारपीट-जमकर हंगामा
घटना का विरोध करते रिम्‍स के डॉक्‍टर। जागरण

रांची, जासं। रांची के रिम्स में सोमवार की रात 9 बजे धनबाद के मरीज प्रमोद सिंह (40) की मौत होने के बाद परिजन और चिकित्सकों के बीच मारपीट हुई। इस घटना के बाद मंगलवार को जूनियर डॉक्टर ने जमकर हंगामा किया। वहीं परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही करने और उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए इमरजेंसी गेट के समक्ष धरना दिया।

परिजनों का कहना था कि 12 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक उन्हें मरीज का शव नहीं दिया गया है। जबकि जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि इमरजेंसी में कार्यरत महिला जूनियर डॉक्टर के संग बदतमीजी करते हुए परिजनों ने उसके कपड़े फाड़ दिए। वहीं परिजनों का कहना है कि चिकित्सकों ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट किया है। फिलहाल जूनियर डॉक्टरों ने इस मामले को लेकर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

वहीं प्रबंधन से चिकित्सकों ने मांग की है कि काम करने के दौरान उन्हें सुरक्षा दिया जाए। साथ ही संबंधित परिजन की गिरफ्तारी की जाए जिन्होंने महिला डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया है। अन्यथा मध्य रात्रि से कार्य बहिष्कार करेंगे। हालांकि इस घटना के दौरान इमरजेंसी सेवा थोड़ी देर तक प्रभावित रही।

उधर, मरीज के परिजनों के अनुसार 12 तारीख को धनबाद से किडनी का इलाज कराने के लिए मरीज को रिम्स लाया गया था। रात में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनलोगों ने चिकित्सकों से इलाज के लिए आग्रह किया। डाॅक्टर पैसा मांगने लगे और नहीं देने पर मारपीट की। जूनियर डाॅक्टरों का कहना है कि शाम 8 बजे के बाद मरीज की मौत हो गई थी। डाॅक्टर इसकी घोषणा कर रहे थे। तभी परिजनों ने मारपीट शुरू कर दी। महिला जूनियर डाॅक्टर के साथ बदसलूकी की। उस समय सैप के जवान भी ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे।

इधर, सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर अपने घर चले गए। अब मामला शांत हो गया है।

chat bot
आपका साथी