ऑनलाइन कला उत्सव में शामिल होंगे नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी, सर्वश्रेष्ठ कला की लाइव प्रस्तुति Ranchi News

Jharkhand News प्रतिभागियों को जिलास्तर के लिए वीडियो और फोटोग्राफ 29 नवंबर तक भेजना होगा। सात से 12 दिसंबर के बीच सर्वश्रेष्ठ कला की लाइव प्रस्तुति होगी। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इसका शिड्यूल जारी कर दिया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 10:42 AM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 10:46 AM (IST)
ऑनलाइन कला उत्सव में शामिल होंगे नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी, सर्वश्रेष्ठ कला की लाइव प्रस्तुति Ranchi News
प्रथम तीन स्थान पानेवाले विद्यार्थी को ट्राफी और प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

रांची, जासं। कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष  कला उत्सव भी ऑनलाइन होगा। इसमें कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे। इसके लिए प्रतिभागियों को जिला स्तर पर वीडियो और फोटोग्राफ 29 नवंबर तक भेजना होगा। जिला स्तर पर चार सदस्यीय समिति का गठन होगा, जिसमें कला क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल होंगे। यह समिति दो दिसंबर तक विद्यार्थियों की ओर से आनेवाले मेटीरियल को डीवीडी, सीडी, पेन ड्राइव में राज्य कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।

जिलास्तर पर प्रथम तीन स्थान पानेवाले विद्यार्थी को ट्राफी और प्रमाणपत्र दिया जाएगा। वहीं, सर्वश्रेष्ठ कला की लाइव प्रस्तुति सात से 12 दिसंबर के बीच होगी और इसमें से सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्रालय और राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के आह्वान पर कला उत्सव में आनलाइन प्रतियोगिता होगी। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इसका शिड्यूल जारी कर दिया है।

कला प्रतियोगिता की श्रेणी

संगीत (गायन)- शास्त्रीय और पारंपरिक लोक संगीत, संगीत (वादन)- शास्त्रीय और पारंपरिक लोक संगीत, नृत्य- शास्त्रीय और लोक नृत्य, दृश्य कला- चित्रकला, प्रिंट और मूर्तिकला शामिल है।

chat bot
आपका साथी