Jharkhand के लोगों को बड़ी राहत, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से रोड कनेक्टिविटि बढ़ी

Jharkhand News Samachar झारखंड में नई सड़क परियोजनाओं और प्रस्तावित सड़कों के माध्यम से ओडिशा और पश्चिम बंगाल से कनेक्टिविटि पहले से बढ़ गई है। इससे स्थानीय उद्योगों के साथ-साथ परिवहन के क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों को व्यापक पैमाने पर फायदा होगा।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 08:39 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 03:12 AM (IST)
Jharkhand के लोगों को बड़ी राहत, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से रोड कनेक्टिविटि बढ़ी
Jharkhand News Samachar: झारखंड में नई सड़क परियोजनाओं से ओडिशा और पश्चिम बंगाल से कनेक्टिविटि पहले से बढ़ गई है।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand News Samachar झारखंड में नई सड़क परियोजनाओं और प्रस्तावित सड़कों के माध्यम से ओडिशा और पश्चिम बंगाल से कनेक्टिविटि पहले से बढ़ गई है। इससे स्थानीय उद्योगों के साथ-साथ परिवहन के क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों को व्यापक पैमाने पर फायदा होगा। झारखंड में एनएचएआई की देख-रेख में बनाई गयी 5 सड़क परियोजनाओं महुलिया-बहरागोड़ा-झारखंड/पं. बंगाल बार्डर, बरही-हजारीबाग खंड, कचहरी चौक से बिजुपाड़ा खंड, बिजुपाड़ा से कुडू खंड, पिस्का मोड़ से पलमा खंड के चौड़ीकरण कार्य की कुल लंबाई 217 किलोमीटर एवं लागत 2744 करोड़ रुपये है। इसके अलावा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के 52 करोड़ रुपये की लागत से 2 सड़क परियोजनाओं का सुदृढ़ीकरण का लोकार्पण तथा 754 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ 14 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

इन सड़क परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण महुलिया-बहरागोड़ा-झारखंड/ पश्चिम बंगाल बार्डर : यह सड़क महुलिया से बहरागोड़ा तक एनएच 33 एवं बहरागोड़ा-झारखंड/ बंगाल बाॅर्डर तक एनएच-6 का अनुभाग है और इस खंड की कुल लंबाई 72 किलोमीटर है। इसकी लागत 1116 करोड़ है। इसके निमार्ण से झारखंड की ओडिशा एवं एवं पश्चिम बंगाल से कनेक्टिविटी बढ़ी है ।  बरही हजारीबाग खंड : यह सड़क एनएच 33 का महत्वपूर्ण भाग है। इस खंड की कुल लंबाई 41 किमी. है। इसकी लागत 712 करोड़ है। इस खंड के निर्माण से पटना-रांची आर्थिक कोॅरिडोर को मजबूती मिली है।  कचहरी चौक से बिजुपाड़ा खंड का चौड़ीकरण : यह सड़क एनएच 75 का अनुभाग है। इस खंड की कुल लंबाई 34 किमी है। इसकी लागत 385 करोड़ है।  घाघरा से गुमला तक सड़क सुदृढ़ीकरण, एनएच 143ए (लम्बाई-27 किमी, लागत-24 करोड़ रुपये)।  हाटगम्हरिया से जैंतगढ़ तक सड़क सुदृढ़ीकरण एनएच 75 (लम्बाई- 27.56 किमी, लागत-27.90 करोड़ रुपये)।

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास 

1. गोनिया से चंदवा रोड का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, एनएच 99 (लंबाई- 38 किमी, लागत-114 करोड़ रुपये)। 2. चन्दवा-टोरी पर आरओबी का निर्माण, एनएच 99 (लागत- 43 करोड़ रुपये)। 3. टावर चौक दुमका से बासुकीनाथ मार्ग का चौड़ीकरण एनएच 114ए (लंबाई-22 किमी, लागत-148 करोड़ रुपये)। 4. छिन्दानाला पर पुल का निर्माण एनएच 23 पर (लागत-5 करोड़ रुपये)। 5. कोलेबेरा से सिमडेगा तक सड़क सुदृढ़ीकरण, एनएच 23 (लंबाई-36 किमी, लागत-38 करोड़ रुपये)। 6. सिमडेगा से बांसजोर तक का सुदृढ़ीकरण एनएच 23 (लंबाई-39 किमी, लागत-39 करोड़ रुपये)। 7. सराय पानी झरना नाला पर पुल का निर्माण, एनएच 23 (लागत-2 करोड़ रुपये)। 8. गोसाईडीह-बिहार-झारखंड सीमा से जोरी का सुदृढ़ीकरण एनएच 99 (लंबाई-19 किमी, लागत-50 करोड़ रुपये)। 9. सिंघानी चौक से बनादाग सड़क सुदृढ़ीकरण एनएच 100 (लंबाई- 15 किमी, लागत- 22 करोड़ रुपये)। 10. हतबन्धा, ललमटिया से गोड्डा का सुदृढ़ीकरण एनएच 133 (लंबाई-37 किमी, लागत-35 करोड़ रुपये)। 11. अन्नराज घाटी में सुरक्षा एवं ट्रैफिक सुधार उपाय एनएच 343 (लागत-16 करोड़ रुपये)। 12. उसरी पुल एवं बराकर पुल का पुनर्वास/मरम्मत एनएच 114ए एवं 419 (लागत-3 करोड़ रुपये)। 13. मुर्गातल से बैंक मोड़ धनबाद का सुदृढ़ीकरण एनएच 218 (लंबाई-44 किमी, लागत-85 करोड़ रुपये)।

पुलिस की बढ़ेगी सुविधाएं, निर्माणाधीन कार्य होंगे पूरे

झारखंड पुलिस की सुविधाएं बढ़ेंगी। जो भी निर्माणाधीन कार्य लंबित पड़े हैं, उन्हें वर्तमान वित्तीय वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है। राज्य सरकार ने अपनी सहमति दे दी है। जामताड़ा व पाकुड़ में निर्माणाधीन पुलिस के आवास पूरे होंगे। गोड्डा के पुलिस केंद्र की दशा सुधरेगी तो विशिष्ट इंडिया रिजर्व बटालियन के दुमका व खूंटी में 100 बेड के बैरक व मैगजीन भवन का निर्माण होगा।

कौन-कौन से विकास कार्य होंगे - कांस्टेबल ट्रेनिंग स्कूल मुसाबनी के निर्माणाधीन भवनों तथा जामताड़ा एवं पाकुड़ पुलिस लाइन में निर्माणाधीन पुलिस आवास को पूरा कराया जा रहा है। विभिन्न पुलिस केंद्र, पुलिस सशस्त्र वाहिनी, पुलिस थाना भवन में आवासीय, गैर आवासीय भवनों का निर्माण कार्य हाे रहा है। इंडिया रिजर्व बटालियन (आइआरबी)-5 गुमला के बटालियन मुख्यालय में नई आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कार्य हो रहा है। विशिष्ट इंडिया रिजर्व बटालियन (एसआइआरबी)-01 दुमका व खूंटी के लिए 100 बेड के बैरक व मैगजीन भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। आवश्यक सुरक्षा उपकरणों, वाहन, हथियार आदि का क्रय होगा। जैप-7 पद्मा, हजारीबाग के भवन निर्माण कार्य को पूरा किया जा रहा है। जैप-1 डोरंडा, रांची के ऑडिटोरियम, टॉयलेट कांप्लेक्स व चारदीवारी का निर्माण पूरा होगा। - विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान जैसे जंगल वारफेयर नेतरहाट, जेएपीटीसी पद्मा हजारीबाग के आधारभूत ढांचे का निर्माण। कुल 65 एससी, एसटी व महिला एवं बाल संरक्षण के रूप में अधिसूचित थाने में महिला पुलिसकर्मियों के लिए आवास व अन्य सुविधाएं होंगी। इसके लिए कुल 28 स्थानों पर महिला बैरक का निर्माण करा लिया गया है।

chat bot
आपका साथी