पीएम से हाथ मिलाने और फोटो खिंचाने से नहीं होगा कैशलेस

राशि जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खाते में जाएगी और लाभुक राशन ले आएंगे।

By Edited By: Publish:Sun, 18 Feb 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 18 Feb 2018 03:00 AM (IST)
पीएम से हाथ मिलाने और फोटो खिंचाने से नहीं होगा कैशलेस
पीएम से हाथ मिलाने और फोटो खिंचाने से नहीं होगा कैशलेस
रांची : खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सरयू राय ने रांची के नगड़ी को कैशलेस प्रखंड घोषित किए जाने पर भी तल्खी दिखाई। उन्होंने कहा है कि सिर्फ घोषणाओं से कैशलेस की परिकल्पना धरातल पर नहीं उतरेगी। सिर्फ प्रधानमंत्री से हाथ मिलाने और उनके साथ फोटो खिंचाने से कुछ नहीं होगा। यह सिर्फ जनता को दिखाने की बात होगी। नगड़ी में डीबीटी के माध्यम से राशि के भुगतान नहीं होने की काफी शिकायतें आ रही हैं। विभागीय सचिव को इसमें बदलाव लाने को कहा है। राशि जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खाते में जाएगी और लाभुक राशन ले आएंगे। उन्होंने कहा कि भूख से होने वाली मौत को परिभाषित करने के लिए संलेख तैयार हो रहा है। वे शनिवार को मीडिया से मुखातिब थे। खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि पिछले सालों की अपेक्षा इस बार धान क्रय की रफ्तार संतोषजनक है। अबतक 1.20 लाख टन धान की खरीदारी हो चुकी है। सरकार के प्रयासों से अब बाजार में भी 1400 से लेकर 1600 रुपये क्विंटल धान बिक रहे हैं। इससे इतर संताल में धान की खरीद की स्थिति अच्छी नहीं है। पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा आदि जिलों में बहुत ही कम धान की खरीदारी हुई है। एक क्िवटल में तीन-चार किलोग्राम धान की कटौती की शिकायत आ रही है, जबकि 17 फीसद से अधिक नमी होने पर ही कटौती का प्रावधान है। इसी तरह किसानों का बोरा रख लेने की भी शिकायतें आ रही हैं। किसानों को डेढ़-डेढ़ महीने तक धान की कीमत नहीं मिल रही है। मंत्री ने कहा कि धान क्रय की जमीनी हकीकत देखने के लिए वे स्वयं पांच मार्च से जिलों का दौरा करेंगे, जिसकी शुरुआत देवघर से होगी। पांच से नौ मार्च तक संताल, 12 से 16 तक पलामू और कोल्हान, 19 से 23 तक उत्तरी छोटानागपुर और 26 मार्च से एक अप्रैल तक दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के जिलों का दौरा होगा। वे हर जिले में एक दिन और एक रात बिताएंगे। राशन दुकानदारों द्वारा दो-तीन किलो कम चावल देने, कनेक्टिविटी की समस्या, फर्जी तरीके से राशन का उठाव करने से संबंधित शिकायतें भी मिल रही है। जिन व्यक्तियों का राशन कार्ड रद हुआ है, उसका ब्योरा भी अबतक जिलों से नहीं मिला है। लिहाजा वे राशन वितरण की स्थिति का भी जायजा लेंगे। --------------
chat bot
आपका साथी