JPSC Recruitment: जेपीएससी ने जारी की विशेषज्ञ चिकित्सकों की वैकेंसी, 836 पदों पर होगी नियुक्ति

JPSC Specialist Doctors Recruitment झारखंड लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के अधीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की होनेवाली नियुक्ति के लिए रिक्तियां जारी कर दी है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के कुल 836 पदों पर नियुक्ति होगी। इनमें 771 नियमित तथा 65 बैकलाग पद शामिल हैं।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2023 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2023 06:40 PM (IST)
JPSC Recruitment: जेपीएससी ने जारी की विशेषज्ञ चिकित्सकों की वैकेंसी, 836 पदों पर होगी नियुक्ति
झारखंड लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के अधीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की होनेवाली नियुक्ति के लिए रिक्तियां जारी कर दी।

रांची, राज्य ब्यूरो: झारखंड लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के अधीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की होनेवाली नियुक्ति के लिए रिक्तियां जारी कर दी है।

विशेषज्ञ चिकित्सकों के कुल 836 पदों पर नियुक्ति होगी। इनमें 771 नियमित तथा 65 बैकलाग पद शामिल हैं। आयोग ने दोनों श्रेणी के चिकित्सकों के लिए अलग-अलग विज्ञापन जारी किया है।

नियमित पदों के लिए 

नियमित पदों पर नियुक्ति के लिए 31 मार्च से दो मई तक आनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। चार मई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा, जबकि 19 मई तक हार्ड कापी जमा होगी।

बैकलाग पदों के लिए

इसी तरह बैकलाग पदों के लिए आनलाइन आवेदन 27 मार्च से 28 अप्रैल तक भरे जाएंगे। दो मई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा तथा 15 मई तक आवेदन की हार्ड कापी जमा होगी।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति शैक्षणिक योग्यता, कार्यानुभव तथा साक्षात्कार के आधार पर होगी। 100 अंक शैक्षणिक योग्यता व कार्यानुभव के लिए निर्धारित किए गए हैं, जबकि 15 अंकों का साक्षात्कार होगा।

शैक्षणिक योग्यता के तहत एमबीबीएस के लिए 60 अंक, स्नातकोत्तर से उच्चतर योग्यता के लिए 15 अंक तथा कार्यानुभव के लिए अधिकतम 25 अंक निर्धारित किए गए हैं।

नहीं भरते आधे भी पद

विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति में आधे भी पद नहीं भरते। पूर्व में जेपीएससी द्वारा पूरी की गई नियुक्ति प्रक्रिया में ऐसा ही होता रहा है। यहां तक कि कई चिकित्सक नियुक्ति के बाद भी योगदान नहीं देते, जबकि कई चिकित्सक योगदान तो देते हैं लेकिन ड्यूटी नहीं करते।

इन विभागों में होगी नियुक्ति विभाग

नियमित पद - बैकलाग पद

चर्म रोग 16   -  02

पैथोलाजी 06 -  01

फीजिशियन 236 - 01

रेडियोलाजी 28 -  01

ईएनटी 12 - 04

शिशु रोग 234 - 21

सर्जरी 42 - 03

निश्चेतना 80 - 03

स्त्री रोग 36  - 18

नेत्र रोग 25 - 00

अस्थि रोग 28 - 04

फारेंसिक 20 - 01

chat bot
आपका साथी