Jharkhand JCECE 2020: अगस्‍त में झारखंड कंबाइंड, 8 जुलाई से 8 अगस्‍त तक भरें एप्लीकेशन फॉर्म; यहां देखें DETAILS

JCECE 2020 झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 की प्रक्रिया शुरू कर दी। इसके लिए आठ जुलाई से आठ अगस्त तक ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 09:48 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 04:58 AM (IST)
Jharkhand JCECE 2020: अगस्‍त में झारखंड कंबाइंड, 8 जुलाई से 8 अगस्‍त तक भरें एप्लीकेशन फॉर्म; यहां देखें DETAILS
Jharkhand JCECE 2020: अगस्‍त में झारखंड कंबाइंड, 8 जुलाई से 8 अगस्‍त तक भरें एप्लीकेशन फॉर्म; यहां देखें DETAILS

रांची, राज्य ब्यूरो। JCECE 2020 झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2020 की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए आठ जुलाई से आठ अगस्त तक ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे। प्रवेश परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में संभावित है। इस परीक्षा के माध्यम से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अलावा अन्य संस्थानों में संचालित बैचलर इन वेटरीनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री, बीएससी इन एग्रीकल्चर, फारेस्ट्री, बीटेक इन डेयरी टेक्नोलॉजी, बैचलर इन फिशरी साइंस, बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, बीएससी इन हार्टिकल्चर में नामांकन होगा।

इधर, पर्षद ने राज्य के सरकारी, पीपीपी मोड पर संचालित तथा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। बता दें कि इनमें दाखिले के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रत्येक ट्रेड के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है। यह मेरिट लिस्ट पर्षद द्वारा तैयार किया जाता है। पर्षद ने इसके लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी पर्षद की वेबसाइट के माध्यम से छह जुलाई से छह अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। 

तीन प्रवेश परीक्षाओं में फार्म भरने की तिथि बढ़ी

 झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने तीन प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। इनमें पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा, इंजीनियङ्क्षरग प्रवेश परीक्षा-लेटरल एंट्री तथा डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा-लेटरल एंट्री शामिल हैं। इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फार्म अब 25 जुलाई तक भरे जा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी