यौन शोषण के आरोपित विधायक प्रदीप यादव के मामले में हाई कोर्ट ने मांगी केस डायरी

JVM Pradeep Yadav. अपनी ही पार्टी की नेत्री के साथ यौन शोषण के आरोप में घिरे प्रदीप यादव ने झारखंड हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 03:54 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 09:06 PM (IST)
यौन शोषण के आरोपित विधायक प्रदीप यादव के मामले में हाई कोर्ट ने मांगी केस डायरी
यौन शोषण के आरोपित विधायक प्रदीप यादव के मामले में हाई कोर्ट ने मांगी केस डायरी

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। अपनी ही पार्टी की महिला नेत्री के यौन शौषण मामले में आरोपित जेवीएम विधायक प्रदीप यादव की याचिका पर बुधवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद जस्टिस आर मुखोपाध्याय की अदालत ने सरकार से केस डायरी तलब की है। मामले में अगली सुनवाई 26 सितंबर को होगी। दरअसल प्रदीप यादव की ओर से हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई है।
सुनवाई के दौरान प्रदीप यादव के अधिवक्ता ललित यादव ने अदालत को बताया कि इस मामले में पीडि़ता ने घटना के 13 दिन बाद प्राथमिकी दर्ज कराई है। सोची-समझी साजिश के तहत उनके खिलाफ मनगढंत आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है। इसलिए उन्हें जमानत की सुविधा प्रदान की जाए। इस पर अदालत ने सरकार से केस डायरी अदालत में पेश करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि देवघर के महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है। हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद प्रदीप यादव ने निचली अदालत में सरेंडर किया था और जमानत की गुहार लगाई थी। निचली अदालत ने उनकी जमानत को खारिज कर दिया जिसके बाद इन्होंने हाई कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है। 

रांची की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी