तीनों बोर्ड के तीन-तीन टापरों को पुरस्कृत करेगी सरकार

झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर पुरस्कृत करने की तैयारी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 12:09 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 12:09 AM (IST)
तीनों बोर्ड के तीन-तीन टापरों को पुरस्कृत करेगी सरकार
तीनों बोर्ड के तीन-तीन टापरों को पुरस्कृत करेगी सरकार

राज्य ब्यूरो, रांची : झारखंड सरकार राज्य के तीनों बोर्डो (झारखंड एकेडमिक काउंसिल, सीबीएसइ और आइसीएसइ) द्वारा आयोजित होनेवाली 10वीं व 12वीं की परीक्षा के पहले तीन-तीन टापरों को पुरस्कृत करेगी। इसके तहत टापरों को 50 हजार रुपये से लेकर तीन लाख रुपये तक प्रोत्साहन राशि भी चेक के माध्यम से मिलेगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसके लिए 1.50 करोड़ रुपये झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को जारी कर दिए हैं। झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को टापरों को यह प्रोत्साहन राशि मिल सकती है।

तीनों बोर्ड (झारखंड एकेडमिक काउंसिल, सीबीएसई तथा आइसीएसई) की 10वीं परीक्षा के पहले टापर को एक लाख रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह, दूसरे स्थान पर रहनेवाले विद्यार्थी को 75 हजार और तीसरे टॉपर को 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे। इसी तरह, तीनों बोर्डो की 12वीं की परीक्षा में तीनों संकायों के पहले तीन-तीन स्थान पर रहनेवाले टापरों को क्रमश: तीन-तीन लाख, दो-दो लाख तथा एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

राशि आवंटित करने को लेकर जारी आदेश में कहा गया है कि यदि मेधा क्रम में प्रथम स्थान पर दो या दो से अधिक छात्र-छात्राएं आते हैं तो इन्हें अलग-अलग प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यही व्यवस्था दूसरे व तीसरे स्थान पर रहनेवाले विद्यार्थियों के साथ भी लागू होगी।

इससे पहले 23 सितंबर को झारखंड सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जैक (झारखंड अधिविद्य परिषद) के मैट्रिक और इंटर के टापरों को कार देकर सम्मानित किया था। 10वीं के टॉपर मनीष कटियार और 12वीं के टॉपर अमित कुमार को अल्टो कार सौंपी थी। 23 सितंबर को ही बोकारो जिले के टॉपर को बाइक और डुमरी क्षेत्र में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले 300 छात्र-छात्राओं को साइकिल दी गई थी।

chat bot
आपका साथी