शहीद के स्वजनों के साथ है झारखंड सरकार

राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख गुरुवार की शाम चोरेया गाव आकर शहीद अभिषेक कुमार साहू के स्वजनों से मिले।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:33 PM (IST)
शहीद के स्वजनों के साथ है झारखंड सरकार
शहीद के स्वजनों के साथ है झारखंड सरकार

चान्हो : राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख गुरुवार की शाम चोरेया गाव आकर शहीद अभिषेक कुमार साहू के स्वजनों से मुलाकात की। शहीद की मा काति देवी, दादी चादो देवी, भाई परमानंद साहू व बहन आरती देवी से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार इस दुख की घड़ी में शहीद के स्वजनों को साथ है। सरकार की ओर से स्वजनों को हरसंभव मदद दिलाई जाएगी। इस दौरान शहीद की मा ने चोरेया गाव के चौराहे पर अभिषेक की प्रतिमा लगाने, चोरेया मोड़ में तोरणद्वार बनाने व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने संबंधी मागपत्र भी मंत्री को दिया। इस पर उन्होंने सरकार की ओर से हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि गाव में शहीद का नाम लोगों को पीढ़ी दर पीढ़ी याद रहे इसके लिए गाव में उनके नाम से स्टेडियम या किसी अन्य संस्था का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने शहीद के स्वजन को पेट्रोल पंप का लाइसेंस मिलने पर सरकार की ओर से जमीन उपलब्ध कराने व उनके विभाग से संबंधित, जो भी योजना का लाभ वे लेना चाहे, उसे उपलब्ध कराने की बात भी कही। उन्होंने स्वजनों से बात करते हुए कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं। आज उन्ही के आदेश पर वे यहा पहुंचे हैं। बाद में मुख्यमंत्री स्वयं चोरेया आकर शहीद परिवार से मुलाकात करेंगे। इस दौरान सन्नी टोप्पो, जिला उपाध्यक्ष मो. मोजिबुल्ला, प्रमुख भोला उराव, काग्रेस अध्यक्ष शिव उराव, पंसस सुधीर साहू, आशुतोष तिवारी, अरविन्द सिंह, एनामुल हक, शमीम अख्तर, सुरेंद्र गुप्ता, रिजवान अंसारी, अनिल साहू, नारायण साहू, मोहसिन खान, प्रेम साहू सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी