झारखंड सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा संभाल रहे पांच आइपीएस

Jharkhand Government Foundation Day झारखंड सरकार (Jharkhand Government) की दूसरी वर्षगांठ (Anniversary) आज मनाई जा रही है। मुख्य समारोह मोराबादी मैदान (Morabadi Ground) में है। आज मुख्यमंत्री (Chief Minister) 15 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Wed, 29 Dec 2021 09:11 AM (IST) Updated:Wed, 29 Dec 2021 09:11 AM (IST)
झारखंड सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा संभाल रहे पांच आइपीएस
झारखंड सरकार की दूसरी वर्षगांठ : पांच आइपीएस के जिम्मे होगी मोरहाबादी की सुरक्षा व्यवस्था

रांची (जागरण संवाददाता)। Jharkhand Government Foundation Day : झारखंड सरकार (Jharkhand Government) की दूसरी वर्षगांठ (Anniversary) आज मनाई जा रही है। मुख्य समारोह मोराबादी मैदान (Morabadi Ground) में है। आज मुख्यमंत्री (Chief Minister) 15 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

इसमें सबसे खास होगा स्मार्ट सिटी (Smart City) में मंत्रियों के आवास, कांटा टोली के विस्तारित फ्लाईओवर (Flyover) और कांके में ट्रांसपोर्ट नगर (Transport Nagar) का शिलान्यास। राज्य के कई प्रखंड भवनों और सड़कों (Block Buildings And Roads) का भी उद्घाटन किया जाएगा।

रांची पुलिस के 1000 जवानों के साथ रैप की तीन कंपनी संभालेगी मोर्चा :

मोरहाबादी में समारोह स्थल की सुरक्षा की जिम्मेदारी पांच आइपीएस अधिकारियों पर होगी। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा खुद सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे। आइपीएस के साथ 10 डीएसपी व 40 इंस्पेक्टर को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावा एक हजार रांची पुलिस के जवान और रैप की तीन कंपनियों को भी तैनात किया गया है।

बम निरोध दस्ता के साथ आंसू गैस का दो दस्ता मुस्तैद रहेगा। सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की चूक न हो इसको लेकर मंगलवार की रात शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर एंटी क्राइम चेकिंग चलाया गया। शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच की गई।

chat bot
आपका साथी