लॉकडाउन के बावजूद झारखंड सरकार की कमाई बढ़ी, पहली तिमाही में आए 3649 करोड़

Jharkhand Government News Hindi Samachar Lockdown Update लॉकडाउन में भी सरकार के राजस्‍व में बढ़ोतरी हुई है। जीएसटी और वैट से पहली तिमाही में 3649 करोड़ आए। गत वर्ष समान अवधि में 2323 करोड़ का कलेक्शन हुआ था।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 12:33 PM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 12:38 PM (IST)
लॉकडाउन के बावजूद झारखंड सरकार की कमाई बढ़ी, पहली तिमाही में आए 3649 करोड़
Jharkhand Government News, Hindi Samachar, Lockdown Update लॉकडाउन में भी सरकार के राजस्‍व में बढ़ोतरी हुई है।

रांची, राज्य ब्यूरो। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बावजूद झारखंड सरकार की कमाई में पिछले वर्ष के सापेक्ष इजाफा हुआ है। वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में वाणिज्यकर विभाग का कर संग्रह 3649.21 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में हुई टैक्स वसूली 2323.30 करोड़ से 1325.91 करोड़ अधिक है। अप्रैल से जून के मध्य जीएसटी व वैट दोनों के टैक्स संग्रह में वृद्धि हुई है। पिछले तीन माह में जीएसटी कलेक्शन 1508 करोड़ रुपये रहा, जबकि वैट से सरकार की झोली में 1339 करोड़ रुपये आए।

आइजीएसटी सेटलमेंट के तहत झारखंड को 464 करोड़ और जीएसटी कंपनसेशन के रूप में 337 करोड़ राज्य को हासिल हुए। हालांकि पिछले वर्ष से तुलना करें तो कंपनसेशन के मद में जो राशि आई है, वह कम है। पिछले वर्ष कोरोना काल में केंद्र सरकार ने अप्रैल से जून के मध्य 659 करोड़ का कंपनसेशन दिया था।

जून माह में 1311 करोड़ का संग्रह

वाणिज्यकर विभाग का जून माह का कर संग्रह 1311.96 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वर्ष समान अवधि में 1275.67 करोड़ का संग्रह हुआ था। वह भी उस स्थिति में, जब जीएसटी कंपनसेशन के रूप में राज्य को पिछले वर्ष से कम राशि मिली है। पिछले वर्ष जून में कंपनसेशन के मद में 470 करोड़ मिले थे, इस वर्ष 337 करोड़ मिले हैं।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों से बढ़ा वैट कलेक्शन

वैट से आने होने वाली मुख्य आय का स्रोत पेट्रोल और डीजल है। पिछले कुछ माह में पेट्रो उत्पादों में तेजी से कीमतें बढ़ी है और उसी के सापेक्ष वैट बढ़ा। जाहिर है, इजाफा तो होना ही था। पिछले तीन माह में वैट से राज्य सरकार को 1290 करोड़ की आय हुई है। जबकि पिछले वर्ष इन्हीं तीन माह में महज 586 करोड़ सरकार के खाते में आए थे। जून माह का वैट कलेक्शन 367 करोड़ रहा। पिछले वर्ष जून माह में 240 करोड़ सरकार के खाते में आए थे।

chat bot
आपका साथी