Garhwa Coronavirus News: गढ़वा में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर में वृद्धि, 10 नए मरीज मिले

Garhwa Coronavirus News गढ़वा जिले में एक सप्ताह में रिकवरी दर 92.07 से 94.62 फीसद पहुंचा। बुधवार को कोरोना के 10 नए संक्रमित मिले हैं। इलाजरत 14 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर होम क्‍वारंटाइन में घर भेजा गया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 08:20 AM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 08:23 AM (IST)
Garhwa Coronavirus News: गढ़वा में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर में वृद्धि, 10 नए मरीज मिले
एक मरीज की कोरोना जांच करता स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी।

गढ़वा, जासं। गढ़वा जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन गांव से लेकर शहरी क्षेत्र के लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की जद में आ रहे हैं। फिर भी कोविड मरीजों की रिकवरी दर विगत एक सप्ताह में 92.07 से बढ़कर 94.62 फीसद हो गई है। वहीं सामुदायिक संक्रमण का रूप लेने के बाद लगातार कोरोना संक्रमितों की पहचान हो रही है।

बुधवार को 10 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें चार संक्रमितों की ट्रूनेट जांच में तथा छह संक्रमितों की रैपिड एंटिजेन किट से जांच में पुष्टि हुई है। उक्त सभी संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर कोविड अस्पतालों में इलाजरत 14 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह देते हुए घर भेजा गया। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2232 तक पहुंच चुका है।

अब तक 10 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि 2112 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। फिलवक्त 110 संक्रमितों का जिले के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बुधवार को जिले में 1459 लोगों की सैंपलिंग हुई। इसमें 411 सैंपल को आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया। जबकि 186 सैंपल का ट्रूनेट तथा 862 सैंपल की रैपिड एंटिजन किट से जांच हुई।

chat bot
आपका साथी