रांची के तमाड़ में माओवादियों ने पोस्‍टरबाजी कर फैलाई दहशत, पुलिस की मदद करने वालों को चेताया

Jharkhand Latest News. तमाड़ इलाके में पोस्टरबाजी के बाद पुलिस जांच में जुटी गई है। माओवादियों की सक्रियता से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 10:10 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 11:16 AM (IST)
रांची के तमाड़ में माओवादियों ने पोस्‍टरबाजी कर फैलाई दहशत, पुलिस की मदद करने वालों को चेताया
रांची के तमाड़ में माओवादियों ने पोस्‍टरबाजी कर फैलाई दहशत, पुलिस की मदद करने वालों को चेताया

रांची, जासं। रांची जिले के तमाड़ थाना अंतर्गत अलग-अलग इलाकों में माओवादियों की ओर से बड़े पैमाने पर पोस्टरबाजी की गई है। पुण्डीदीरी, सोरलौंगा, पातसायडीह, ऐदलपिड़ी, मानकीडीह स्कूल समेत दर्जनों गांव में माओवादियों ने हस्तलिखित पोस्टर चिपकाए हैं। मामले की सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस की टीम ने सभी पोस्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। माओवादियों की सक्रियता से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

माओवादियों ने पोस्‍टर में पुलिस की मदद करने वालों को चेताया है। साथ ही वन विभाग को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि ग्रामीणों की जमीन पर कब्‍जा नहीं करने के लिए धमकाया है। गांवों, स्‍कूलों में पुलिस कैंप न बनाने के लिए भी पुलिस को चेतावनी दी है। कहा है कि भोले-भाले आदिवासियों को पुलिस अपनी मददगार न बनाए। इसके अलावा माओवादियों ने आम जनता से भी बहकावे में न आकर पुलिस की मदद न करने के लिए कहा है। पोस्‍टरबाजी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

तमाड थाना क्षेत्र के पुण्डीदीरी, सोरलौंगा, पातसायडीह, ऐदेलपिड़ी, मानकीडीह स्कूल, लुंगटू बाजार आदि गांवों को माओवादियों ने बीती रात हस्तलिखित पोस्टरों से पाट दिया। पोस्टर में पुलिस प्रशासन के बहकावे में आकर एसपीओ का काम करना छोड़ दें, वन विभाग द्वारा गरीब जनता की जमीन कब्जा करने के खिलाफ व्यापक रूप से जनता संगठित हो, स्कूल-पंचायत भवन-स्वास्थ्य केन्द्र से पुलिस कैंप को वापस लो, जमींदारों की जमीन जब्त कर गरीब भूमिहीनों के बीच बांट दें आदि लिखा हुआ है। क्रांतिकारी जनता द्वारा जब्त जमीन की खरीद ब्रिकी करना मना है। निवेदक के रूप में भाकपा माओवादी लिखा हुआ है। पोस्टर साटे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सभी पोस्टर को जब्त कर लिया है ।

chat bot
आपका साथी