Coronavirus Jharkhand: झारखंड में फिर डराने लगा कोरोना, दोगुने हुए एक्टिव केस, आज मिले 130 पॉजिटिव

Coronavirus Jharkhand में कोरोना के संक्रमण बढ़ने से इसके सक्रिय मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा हाल के दिनों में संक्रमण बढ़ने के अलावा पुराने मरीजों के स्वस्थ होने से अधिक नए संक्रमित मिलने से हो रहा है। कोरोना के सक्रिय मामले 428 से बढ़कर दोगुने (854) हो गए।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 09:52 PM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 09:53 PM (IST)
Coronavirus Jharkhand: झारखंड में फिर डराने लगा कोरोना, दोगुने हुए एक्टिव केस, आज मिले 130 पॉजिटिव
Coronavirus Jharkhand: झारखंड में आज में 130 कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए।

रांची, राज्य ब्यूरो। Coronavirus Jharkhand राज्य में कोरोना के संक्रमण बढ़ने से इसके सक्रिय मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा हाल के दिनों में संक्रमण बढ़ने के अलावा पुराने मरीजों के स्वस्थ होने से अधिक नए संक्रमित मिलने से हो रहा है। स्थिति यह है कि राज्य में पिछले माह 6 फरवरी को कोरोना के सक्रिय मामले (एक्टिव केस) 428 थे जो अब बढ़कर लगभग दोगुने (854) हो गए हैं।

राज्य में मंगलवार को 14,340 लोगों की कोरोना जांच हुई जिनमें 130 संक्रमित पाए गए। राज्य में हाल के दिनों में लगातार 100 से अधिक नए संक्रमित मिल रहे हैं। स्थिति यह है कि 20 जनवरी के बाद यहां 125 से अधिक नए संक्रमित एक दिन में मिले हैं। 20 जनवरी को राज्य में 125 नए संक्रमित मिले थे, जिसके बाद प्रतिदिन मिलनेवाले मरीजों की संख्या लगातार घट रही थी।

राज्य में मंगलवार को मिले नए संक्रमितों में रांची के 57, पूर्वी सिंहभूम के 27, साहिबगंज के 12, गुमला व बोकारो के सात-सात, रामगढ़ तथा दुमका के पांच-पांच, देवघर के चार, बोकारो तथा धनबाद के तीन-तीन, सिमडेगा व हजारीबाग के दो-दो तथा जामताड़ा, खूंटी, गोड्डा तथा लोहरदगा के एक-एक मरीज शामिल हैं। राहत की बात यह है कि राज्य में मंगलवार को 71 मरीज स्वस्थ भी हुए। हालांकि यह नए संक्रमित की संख्या से काफी कम है। इधर, दुमका में एक मरीज की मौत इलाज के क्रम में हो गई। 

प्रतिदिन मिलनेवाले मरीजों की संख्या ऐसे बढ़ रही 

14 मार्च : 61  15 मार्च : 67 16 मार्च : 82 17 मार्च : 82  18 मार्च : 97 19 मार्च : 105  20 मार्च : 123 21 मार्च : 83  22 मार्च : 110 23 मार्च : 130

राज्य में ऐसे बढ़ रहे सक्रिय मामले  1 फरवरी : 553 6 फरवरी : 428  1 मार्च : 485 23 मार्च : 854

chat bot
आपका साथी