CM हेमंत सोरेन ने दोहराया, स्‍थगित हो जेईई और नीट की परीक्षाएं; लाखों बच्चे कोरोना से हो सकते हैं संक्रमित

JEE NEET Exam हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में सितंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा लाखों बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 04:35 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 04:49 PM (IST)
CM हेमंत सोरेन ने दोहराया, स्‍थगित हो जेईई और नीट की परीक्षाएं; लाखों बच्चे कोरोना से हो सकते हैं संक्रमित
CM हेमंत सोरेन ने दोहराया, स्‍थगित हो जेईई और नीट की परीक्षाएं; लाखों बच्चे कोरोना से हो सकते हैं संक्रमित

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर कहा है कि जेईई और नीट की परीक्षाएं स्थगित की जाए। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में प्रतिदिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। यह संख्या 78 हजार पहुंच चुकी है। ऐसे में संक्रमण काल में सितंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा लाखों बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। इस बात का ध्यान केंद्रीय शिक्षा मंत्री को रखना चाहिए।

बता दें कि इससे पहले भी मुख्‍यमंत्री ने जेईई परीक्षा स्‍थगित करने की मांग की थी। देश के कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री कोरोना वायरस संक्रमण के कारण परीक्षा को स्‍थगित करने की मांग कर रहे हैं।

इधर, राज्‍य की सत्‍ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा है कि कोरोना मामले में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हो रही है। केंद्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री ने कल बोला कि कोरोना को हल्के में न लें, मगर शिक्षा मंत्री के विचार अलग ही हैं। पार्टी ने सवाल उठाते हुए कहा कि इस संक्रमण काल में लाखों बच्चों की संवेदनाओं और आशाओं के साथ खिलवाड़ करने का भाजपा का क्या कारण है?

chat bot
आपका साथी