चतरा में 18 किलो अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, ब्राउन शुगर बनाने की थी तैयारी Chatra News

Jharkhand Chatra News थाना प्रभारी मनोज पाल का कहना है कि पूछताछ में कुछ और तथ्य मिलने की उम्मीद है। इसलिए तस्करों के नाम को फिलहाल गुप्त रखा गया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 04:07 PM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 04:30 PM (IST)
चतरा में 18 किलो अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, ब्राउन शुगर बनाने की थी तैयारी Chatra News
चतरा में 18 किलो अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, ब्राउन शुगर बनाने की थी तैयारी Chatra News

कान्हाचट्टी (चतरा), जासं। चतरा जिले के राजपुर थाना पुलिस ने एक बार फिर मौत के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ऋषव कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना पुलिस ने छापेमारी कर 18 किलो अफीम बरामद किया है। यह बरामदगी राजपुर वन क्षेत्र से हुई है। पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है।

थाना प्रभारी मनोज पाल का कहना है कि पूछताछ में कुछ और तथ्य मिलने की उम्मीद है। इसलिए तस्करों के नाम को फिलहाल गुप्त रखा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक घर में अफीम का बड़ा खेप रखा हुआ है और उससे ब्राउन शुगर बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके आलोक में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।

छापेमारी दल का नेतृत्व थाना प्रभारी स्वयं कर रहे थे। मौके पर पहुंचकर घर को चारों ओर से घेर लिया गया और उसके बाद अभियान की शुरुआत की गई। घर की तलाशी में प्लास्टिक के दो जार में गिला अफीम रखा हुआ था। पुलिस के जवानों ने उसे जब्त कर लिया और वहां पर मौजूद तीन तस्करों को धर दबोचा। उसके बाद उन्हें थाना लाकर पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी