Junior National Women's Hockey: झारखंड ने केरल को 10-0 से हराकर क्‍वार्टर फाइनल में किया प्रवेश, महिमा व रजनी ने लगाई गोल की हैट्रिक

Junior National Women Hockey Championship हाकी चैंपियनशिप के पांचवें दिन झारखंड की टीम ने केरल को हराया। मैच से पूर्व एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 10:16 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 10:25 AM (IST)
Junior National Women's Hockey: झारखंड ने केरल को 10-0 से हराकर क्‍वार्टर फाइनल में किया प्रवेश, महिमा व रजनी ने लगाई गोल की हैट्रिक
Junior National Women Hockey Championship हाकी चैंपियनशिप के पांचवें दिन झारखंड की टीम ने केरल को हराया।

सिमडेगा, जासं। 11वें जूनियर नेशनल वीमेन हाकी चैंपियनशिप के पांचवें दिन झारखंड की टीम केरल की टीम को 10-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है। झारखंड टीम से रजनी एवं महिमा टेटे ने हैट्रिक गोल लगाई। रजनी ने 10वें, 37वें एवं 35वें मिनट में गोल किया। महिमा टेटे ने 29वें, 38वें एवं 46वें मिनट में गोल किया। वहीं अमृता मिंज ने 47वें मिनट में, एलिन डुंगडुंग ने11वें मिनट में तो दीपिका ने तीसरे और 41 मिनट में गोल कर टीम का स्कोर 10 तक पहुंचा दिया।

वहीं दूसरी ओर केरल की टीम आखिरी समय तक एक गोल करने के लिए तरसती रही। इससे पूर्व सुबह में जिले के एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी। इधर झारखंड की टीम ने खेल के आरंभ से ही आक्रामक रुख अपनाए रखा। टीम की ओर से सर्वप्रथम दीपिका ने तीसरे मिनट में गोल कर बढ़त दिलाई। मैच के दौरान केरल की खिलाड़ी गेंद के पीछे भागती रहीं, लेकिन एक भी गोल करने में नाकामयाब रहीं। इधर 10-0 से जीत मिलते ही झारखंड की टीम के खिलाड़ियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।

टीम की कोच प्रतिमा बरवा ने कहा कि टीम अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। अब उसे क्वार्टर फाइनल में भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उम्मीद है कि टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। विदित हो कि झारखंड टीम की कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हुई थी। वहीं उनका अभ्यास भी प्रभावित हुआ था। लंबे अंतराल के बाद मैच खेलने उतरी टीम पूरे लय में दिखी और विपक्षी टीम केरल को 10 गोल से पराजित कर दिया।

chat bot
आपका साथी