इंटर परीक्षा में गजब सवाल, कांग्रेस के प्रभुत्व से आप क्या समझते हैं?

Jharkhand Academic Council. बीते दिन झारखंड एकेडमिक काउंसिल की इंटर परीक्षा में राजनीति विज्ञान में प्रश्न थे- गरीबी हटाओ की राजनीति की व्याख्या करें?

By Alok ShahiEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 09:22 AM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2019 09:22 AM (IST)
इंटर परीक्षा में गजब सवाल, कांग्रेस के प्रभुत्व से आप क्या समझते हैं?
इंटर परीक्षा में गजब सवाल, कांग्रेस के प्रभुत्व से आप क्या समझते हैं?

रांची, जासं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की बुधवार को इंटर कला में राजनीति विज्ञान एवं वाणिज्य में एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा हुई। परीक्षा देकर सेंटर से बाहर निकले छात्रों ने प्रश्न को तो आसान बताया। लेकिन सवाल से वे इत्तेफाक नहीं रख रहे थे। इंटर की राजनीति विज्ञान में प्रश्न थे- गरीबी हटाओ की राजनीति की व्याख्या करें? कांग्रेस के प्रभुत्व से आप क्या समझते हैं?

भारत और चीन के मध्य विवाद के मुख्य बिंदुओं की विवेचना करें। अफगानिस्तान के विकास में भारत की भूमिका का वर्णन करें। परीक्षा में राज्य भर से 1,45086 परीक्षार्थियों में 1,44,550 उपस्थित रहे। इसका प्रतिशत 98.47 रहा। इसी तरह रांची में इंटर कला में 17310 में से 17028 उपस्थित व 282 अनुपस्थित रहे। इसी तरह वाणिज्य में 4681 में 4613 उपस्थित व 68 अनुपस्थित रहे।

सात मार्च की परीक्षा
मैट्रिक- विज्ञान
इंटर साइंस- केमिस्ट्री
इंटर कला- होम साइंस

chat bot
आपका साथी