Lockdown Update: जैक का सभी स्‍कूलों काे निर्देश, बच्‍चों से न लें छुट्टी अवधि की फीस

Lockdown Update. जैक सचिव महीप सिंह ने मंगलवार को सभी डीईओ जैक सीबीएसई आइसीएसई सहित अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल के प्राचार्यों को इस संबंध में पत्र लिखा है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 04:11 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 04:11 PM (IST)
Lockdown Update: जैक का सभी स्‍कूलों काे निर्देश, बच्‍चों से न लें छुट्टी अवधि की फीस
Lockdown Update: जैक का सभी स्‍कूलों काे निर्देश, बच्‍चों से न लें छुट्टी अवधि की फीस

रांची, जासं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सभी स्कूलों से अनुरोध किया है कि वे बच्चों से छुट्टी की अवधि का शुल्क न लें। जैक सचिव महीप सिंह ने मंगलवार को सभी डीईओ, जैक, सीबीएसई, आइसीएसई सहित अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल के प्राचार्यों को इस संबंध में पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से हुई बातचीत का भी हवाला दिया है, जिसमें उन्होंने फीस के लिए छात्र-छात्राओं पर दबाव नहीं डालने का निर्देश दिया है।

जैक ने सभी स्कूलों से कहा है कि वैसे विद्यार्थी जो स्कूल आने-जाने के लिए बस का उपयोग करते हैं, उनसे लॉकडाउन या स्कूल बंद रहने तक की अवधि का मासिक बस का किराया भी नहीं लिया जाए। कहा, अभी राज्य के शैक्षिक भविष्य के लिए कुछ न कुछ योगदान देने की आवश्यकता है। पत्र में कहा है कि ऐसी कठिन परिस्थितियों में कई राज्यों ने स्कूल फीस नहीं लेने सहित कई अन्य तरह की सुविधाएं अपने लोगों को देने का निर्णय लिया है।

chat bot
आपका साथी