जमशेदपुर में बैंक ऑफ इंडिया को 15.84 करोड़ का चूना लगाने वालों पर प्राथमिकी, जानें आरोपियों के नाम

Jharkhand Samachar Jamshedpur News ईडी ने प्राथमिकी दर्ज की है। जमशेदपुर में बैंक ऑफ इंडिया की टेल्को शाखा को चूना लगाया गया था। सीबीआइ की आर्थिक अपराध शाखा में भी 2018 में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। जानबूझकर गलत जानकारी देकर रुपयों की ठगी की गई है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 12:30 PM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 12:41 PM (IST)
जमशेदपुर में बैंक ऑफ इंडिया को 15.84 करोड़ का चूना लगाने वालों पर प्राथमिकी, जानें आरोपियों के नाम
Jharkhand Samachar, Jamshedpur News ईडी ने प्राथमिकी दर्ज की है।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Samachar, Jamshedpur News प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक ऑफ इंडिया की जमशेदपुर स्थित टेल्को शाखा को 15 करोड़ 84 लाख 97 हजार रुपये का चूना लगाने वालों के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की है। ईडी ने यह प्राथमिकी सीबीआइ की रांची स्थित आर्थिक अपराध शाखा में 26 मार्च 2018 को दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की है। आरोप है कि मेसर्स फेमिका प्रेस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, जमशेदपुर के दो निदेशक जयराम सिंह व राकेश सिंह ने कोलकाता की कंपनी मेसर्स सनमास मशीन टूल्स प्राइवेट लिमिटेड व मेसर्स प्रथम डील मार्क प्राइवेट लिमिटेड व अन्य के साथ मिलकर यह ठगी की है।

ठगी की यह घटना वर्ष 2013 से 2015 के बीच की है। जानकारी के मुताबिक आरोपितों ने बैंक से 15 करोड़ 84 लाख 95 हजार रुपये का ऋण आवंटित करा लिया। जिस उद्देश्य से ऋण लिया, उसमें निवेश न कर आरोपितों ने दूसरे मद में छह करोड़, 90 लाख 58 हजार 642 रुपये स्थानांतरित कर दिए। इसके बाद पूरी ऋण राशि एनपीए हो गई। छानबीन में पता चला कि मेसर्स फेमिका प्रेस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जिसे दो निदेशक जयराम सिंह व राकेश सिंह संचालित करते हैं।

यह कंपनी जमशेदपुर आधारित है, जो टाटा मोटर्स लिमिटेड व टीएमएल ड्राइव लिमिटेड के लिए शीट मेटल ऑटो कंपोनेंट का निर्माण करती है। बैंक ऑफ इंडिया की टेल्को शाखा के मेसर्स फेमिका प्रेस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, जमशेदपुर के टर्म लोन खाता से ऋण की राशि मशीनरी की सप्लाई के लिए मेसर्स प्रथम डील मार्क प्राइवेट लिमिटेड व सनमास मशीन टूल्स प्राइवेट लिमिटेड को स्थानांतरित किया गया।

रुपये स्थानांतरित किए हुए साढ़े तीन साल से अधिक समय हो गए, लेकिन न तो मशीनरी की सप्लाई हुई, न पैसे वापस हुए। यह भी पता चला कि कोलकाता की कंपनी प्रथम डील मार्क प्राइवेट लिमिटेड मशीनरी डील नहीं करती थी, वह रियल इस्टेट से जुड़ी हुई है। जानबूझकर गलत जानकारी देकर रुपयों की ठगी की गई है।

इनके खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी

-जयराम सिंह : निदेशक, मेसर्स फेमिका प्रेस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, सिंह कॉलोनी, रहरगोड़ा, जमशेदपुर।

-राकेश सिंह : निदेशक, मेसर्स फेमिका प्रेस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, सिंह कॉलोनी, रहरगोड़ा, जमशेदपुर।

-मेसर्स फेमिका प्रेस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, सिंह कॉलोनी, रहरगोड़ा, जमशेदपुर।

-मेसर्स सनमास मशीन टूल प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु, सी-73, तृतीय स्टैग, पीन्या इंडस्ट्रीयल इस्टेट बेंगलुरु।

-मेसर्स प्रथम डील मार्क प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता, 4-3 बी, भूबन, मोहन रॉय रोड, बरिशा, शेखर बाजार, कोलकाता।

chat bot
आपका साथी