JAC 10th Board: मैट्रिक और इंटर का मूल्यांकन अब एक अप्रैल से, यहां देखें रिजल्‍ट की तैयारी

JAC 10th Board झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अब 1 अप्रैल से शुरू होगा। शिक्षकों के विरोध के बाद जैक ने मूल्यांकन कार्य स्थगित कर दिया।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2020 06:19 PM (IST) Updated:Sat, 21 Mar 2020 03:36 AM (IST)
JAC 10th Board: मैट्रिक और इंटर का मूल्यांकन अब एक अप्रैल से, यहां देखें रिजल्‍ट की तैयारी
JAC 10th Board: मैट्रिक और इंटर का मूल्यांकन अब एक अप्रैल से, यहां देखें रिजल्‍ट की तैयारी

रांची, जेएनएन। JAC 10th Board झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अब 1 अप्रैल से शुरू होगा। शिक्षकों के विरोध के बाद जैक ने मूल्यांकन कार्य स्थगित कर दिया। शुक्रवार को शिक्षक मूल्यांकन के लिए केंद्र पर पहुंचे लेकिन थोड़ी ही देर बाद सभी ने निर्णय लिया कि मूल्यांकन नहीं करेंगे। उनका कहना था की जब सीबीएसई और आईसीएसई का मूल्यांकन बंद है तो जैक मूल्यांकन को लेकर इतनी जल्दी बाजी क्यों कर रहा है। कोरोना वायरस के प्रकोप से सभी शिक्षक डरे हुए थे। इधर जैके ने कहा है कि दसवीं और बारहवीं बोर्ड के नतीजे अपने समय पर ही जारी किए जाएंगे। जल्‍द ही मूल्‍यांकन प्रक्रिया को व्‍यवस्थित तरीके से शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी