Indian Railways: ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी, जयनगर-रांची स्पेशल ट्रेन फुल; जानें किस ट्रेन में खाली हैं सीटें

Indian Railways ट्रेन नंबर 02822 जयनगर-रांची स्पेशल ट्रेन से जयनगर दरभंगा समस्तीपुर बरौनी क्यूल झाझा जसीडीह मधुपुर चितरंजन आदि शहरों से लोग रांची आ सकते हैं। इस ट्रेन में 22 नवंबर के लिए चेयर कार में 76 वेटिंग है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 02:30 PM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2020 02:33 PM (IST)
Indian Railways: ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी, जयनगर-रांची स्पेशल ट्रेन फुल; जानें किस ट्रेन में खाली हैं सीटें
दरभंगा व जयनगर से आने वाली ट्रेन में ज्यादातर सीटें बुक हो चुकी हैं।

रांची, जासं। छठ पूजा संपन्न होने के बाद अब रांची आने वाली ट्रेनों में मारामारी शुरू हो गई है। रेलवे ने रांची वापसी के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न स्टेशनों से 11 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ट्रेनों में तेजी से सीटों का रिजर्वेशन हो रहा है। दरभंगा व जयनगर से आने वाली ट्रेन में ज्यादातर सीटें बुक हो चुकी हैं। जबकि इस्लामपुर हटिया, पटना हटिया, पटना रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली हैं।

ट्रेन नंबर 02822 जयनगर-रांची स्पेशल ट्रेन से जयनगर, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, क्यूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन आदि शहरों से लोग रांची आ सकते हैं। इस ट्रेन में 22 नवंबर के लिए चेयर कार में 76 वेटिंग है। चेयर कार में सीट खाली नहीं है। स्लीपर में 177 आरएसी चल रही है। इसमें सीट मिलने की संभावना है। थर्ड एसी में 12 आरएसी है और सेकंड एसी में तीन आरएसी है।

पटना रांची रूट की ट्रेनों में उपलब्ध है रिजर्वेशन

पटना से रांची आने के लिए ट्रेनों में काफी सीटें खाली हैं। पटना रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन नंबर 02363 में 22 नवंबर को चेयर कार में 388 सीट, 23 नवंबर को 500 सीट, 24 नवंबर को 765 सीट, 25 नवंबर को 964 सीट, और 26 नवंबर को 1058 सीट खाली है। चेयर कार का किराया 170 रुपये है। 22 नवंबर को एसी चेयर कार में‌ एक सीट, 23 नवंबर को 54 सीट, 24 नवंबर को 89 सीट, 25 नवंबर को 112 सीट और 26 नवंबर को 145 सीट खाली है।

पटना-हटिया स्पेशल ट्रेन नंबर 08625 में चेयर कार में 22 नवंबर को 95 वेटिंग, 23 नवंबर को 19 वेटिंग, 24 नवंबर को 6 वेटिंग है। जबकि 25 नवंबर को 196 सीट और 26 नवंबर को 220 सीटें खाली हैं। इसमें 155 रुपये किराया है। जबकि इसमें स्लिपर में 22 नवंबर को सीट फुल हो चुकी है। 18 वेटिंग चल रही है। 23 नवंबर को 3 सीट खाली है। 24 नवंबर को 26 सीट, 25 नवंबर को 55 सीट और 26 नवंबर को 35 सीटें खाली हैं।

इस ट्रेन में थर्ड एसी में 24 नवंबर तक वेटिंग लिस्ट चल रही है। 22 नवंबर को दो वेटिंग, 23 नवंबर को एक मीटिंग और 24 नवंबर को एक बेटी है। 25 नवंबर को 17 और 26 नवंबर को 26 वेटिंग है। सेकेंड एसी में 22 नवंबर को 2 वेटिंग और 24 नवंबर को एक वेटिंग है। जबकि 23 नवंबर को 5 सीटें खाली हैं। इसी तरह 25 नवंबर को 8 सीट और 26 नवंबर को 4 सीट खाली है।

‌इस्लामपुर हटिया स्पेशल ट्रेन में इस्लामपुर, हिलसा, पटना साहिब, राजेंद्र नगर, पटना, जहानाबाद, मखदुमपुर गया आदि स्टेशनों से रांची आया जा सकता है। इस ट्रेन में चेयर कार में 21 नवंबर को 125 सीट, 22 नवंबर को 23 सीट, 23 नवंबर को 209 सीट, 24 नवंबर को 167 सीट, 25 नवंबर को 272 सीट और 26 नवंबर को 271 सीट खाली हैं।

इस ट्रेन में स्लीपर में 21 नवंबर को 32 सीट, 23 नवंबर को 36 सीट, 24 नवंबर को 188 सीट, 25 नवंबर को 246 सीट और 26 नवंबर को 309 सीट खाली है। जबकि 22 नवंबर को 32 वेटिंग चल रही है। इस ट्रेन में थर्ड एसी में 21 नवंबर को 202 सीट, 22 नवंबर को 10 सीट, 23 नवंबर को 179 सीट, 24 नवंबर को 222 सीट, 25 नवंबर को 226 सीट और 26 नवंबर को 238 सीटें खाली हैं।

सेकेंड एसी में 7 सीट, 24 नवंबर को 7 सीट, 25 नवंबर को 20 सीट और 26 नवंबर को 14 सीट खाली है। जबकि 22 और 23 नवंबर को वेटिंग चल रही है। इसी तरह फर्स्ट एसी कोच में 21 नवंबर को 4 सीटें खाली हैं। 22 नवंबर को दो वेटिंग, 23 नवंबर को दो वेटिंग और 24 नवंबर को तीन वेटिंग चल रही है। 25 नवंबर को 7 सीट और 26 नवंबर को 6 सीट उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी