जूनियर डाक्टर्स एसोसिशन की पहल विदेश तक पहुंची, परामर्श के लिए कतर, श्रीलंका से आ रहे कॉल

राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के जूनियर डाक्टर एसोसिएशन की पहल रंग लाने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 07:02 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 07:02 AM (IST)
जूनियर डाक्टर्स एसोसिशन की पहल विदेश तक पहुंची, परामर्श के लिए कतर, श्रीलंका से आ रहे कॉल
जूनियर डाक्टर्स एसोसिशन की पहल विदेश तक पहुंची, परामर्श के लिए कतर, श्रीलंका से आ रहे कॉल

जागरण संवाददाता, रांची: राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के जूनियर डाक्टर एसोसिएशन की ओर से कोरोनो मरीजों के इलाज के लिए दी जा रही आनलाइन सेवा का विस्तार देश के बाहर दुनिया के दूसरे देशों तक हो गया है। जूनियर डाक्टरों से इलाज में मदद लेने के लिए कतर और श्रीलंका से मैसेज आ रहे हैं। जूनियर चिकित्सकों की ओर से आनलाइन वाट्सएप अथवा मोबाइल कॉल पर सेवा प्रदान की जा रही है। जूनियर डाक्टरों ने टेलीफोनिक परामर्श की सुविधा आम लोगों के लिए प्रारंभ की थी। जेडीए के अध्यक्ष डा. विकास कुमार, सेक्रेटरी डा. अनितेश कुमार, एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट डा. सुजीत मुर्मू, आइटी विग के डा. अमित रंजन की ओर से यह जानकारी दी गई।

:::::::::::::::::

फोन पर 11 से 1 बजे और शाम 4 से 6 बजे तक उपलब्ध होंगे

इस टीम में शामिल चिकित्सकों से आप निर्धारित समय पर सलाह ले सकते हैं। वाट्सएप नंबर- 9472731010 पर डा. विकास और 8102008730 पर डा. केशव होंगे। इन डाक्टरों से सुबह 11 से 1 ले सकते हैं सलाह

डा. अनितेश- 9155148790

डा. प्रणीत- 9973123007

डा. मो. शाहरूख- 9934305806

डा. नेहा किस्कू- 9262910337

डा. मनीष कुमार- 8003879616

डा. सोभित अग्रवाल-9670599506

डा. अभिनव तिवारी- 7979937689

डा. पूजा शुक्ला- 7654955845

डा. स्तुति सृष्टि- 7979019764

---------

इन डाक्टरों से शाम 4 से 6 बजे तक ले सकते हैं सलाह

डा. विकास कुमार- 9472731010

डा. अनुप - 96930942142

डा. श्वेतेक्तू - 748824753

डा. नवनीत कुमार- 8210417551

डा. किसलय राज- 7320071062

डा. केशव बंसल- 8102008730

डा. प्रांजल प्रमोद - 8797959895

डा. प्रशांत प्रकाश- 6207742268

डा. पूजा डे- 6204135922

डा. आंचल कुजूर- 9472733997

chat bot
आपका साथी