Indian Railways Alert! 5 फरवरी से चलेंगी ये महत्‍वपूर्ण ट्रेनें, मिलेगा कंफर्म टिकट; देखें Details

Indian Railways Alert! दोनों ट्रेनों में टिकट 1 फरवरी से मिलना शुरू हो जाएगा। इस ट्रेन में जेनरेटर यान के दो कोच सामान्य श्रेणी के 3 कोच सेकेंड क्लास स्लीपर 13 कोच थर्ड एसी के तीन कोच और सेकंड एसी एक कोच लगाया गया है। इसमें कुल 22 कोच हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 31 Jan 2021 02:02 PM (IST) Updated:Mon, 01 Feb 2021 05:11 AM (IST)
Indian Railways Alert! 5 फरवरी से चलेंगी ये महत्‍वपूर्ण ट्रेनें, मिलेगा कंफर्म टिकट; देखें Details
Indian Railways Alert! रेलवे ने ट्रेनयात्रियों की मुश्किलें कम करने के लिए इन ट्रेनों काे चलाने का निर्णय किया है।

रांची, जासं। Indian Railways News Alert! New Delhi Ranchi Garib Rath Express रेलवे ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन पांच फरवरी से सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन रांची से सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को रवाना होगी, जबकि ट्रेन नंबर 02841 नई दिल्ली रांची गरीब रथ एक्‍सप्रेस सात फरवरी से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को नई दिल्ली से रांची के लिए रवाना होगी।

इसी तरह, पांच फरवरी से सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को हटिया से पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। वापसी में यह ट्रेन पुणे से सात फरवरी से सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को चलेगी। दोनों ट्रेनों में टिकट फरवरी से मिलना शुरू हो जाएगा। इस ट्रेन में जेनरेटर यान के दो कोच, सामान्य श्रेणी के 3 कोच, सेकेंड क्लास स्लीपर के 13 कोच, थर्ड एसी के तीन कोच और सेकंड एसी का एक कोच लगाया गया है। इसमें कुल 22 कोच हैं।

31 मार्च तक चलेगी रांची-पटना स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने रांची पटना स्पेशल ट्रेन को 31 मार्च तक चलाने का ऐलान किया है। ट्रेन नंबर 02364 रांची पटना स्पेशल ट्रेन और 02363 पटना रांची स्पेशल ट्रेन अब 31 मार्च तक चलेगी। इसका अवधि विस्तार कर दिया गया है।

दो से फिर पटरी पर गया-हावड़ा एक्सप्रेस

रेलवे ने गया-हावड़ा व मालदा-पटना एक्सप्रेस के परिचालन की अनुमति दे दी है। गया-हावड़ा का परिचालन दो फरवरी, जबकि मालदा-पटना एक्सप्रेस का परिचालन तीन फरवरी से शुरू होगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। दोनों में बुकिंग चालू हो गई है। पूर्व में दोनों ट्रेनों का परिचालन होता था, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से बंद कर दिया गया था।

अभी दोनों ट्रेनें कोविड-19 स्पेशल बनकर चलेंगी। गया-हावड़ा एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या 03023-24 है। इसमें पांच जनरल, चार स्लीपर व दो एयर कंडीशनर बोगी होंगे। मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस मालदा से चलकर रात 10:35 में साहिबगंज पहुंचेगी। यहां पांच मिनट रुकने के बाद पटना रवाना हो जाएगी। वापसी में यह ट्रेन सुबह 4:28 बजे यहां पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों का परिचालन होने पर झारखंड, बिहार व बंगाल के लोगों को राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी