Indian Railways: रेलवे ने खारिज की श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन के 9 दिन देरी से गंतव्‍य तक पहुंचने की रिपार्ट

रेलवे की ओर से कहा गया है कि मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कुछ ट्रेन को अपने गंतव्य तक पहुंचने में 9 दिन लग गए यह पूरी तरह से झूठी और भ्रामक खबर है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 10:09 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 02:06 AM (IST)
Indian Railways: रेलवे ने खारिज की श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन के 9 दिन देरी से गंतव्‍य तक पहुंचने की रिपार्ट
Indian Railways: रेलवे ने खारिज की श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन के 9 दिन देरी से गंतव्‍य तक पहुंचने की रिपार्ट

रांची, जेएनएन। भारतीय रेलवे ने घर-बार से बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए खास तौर पर चलाई जा रही मददगारी श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन के बारे में दी जा रही मनगढंत मीडिया रिपोर्ट को खारिज किया है। कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्‍या में प्रवासियों के पैदल हजाराें किलोमीटर पैदल चलकर घर जाने की खबरों के बीच रेलवे ने उन्‍हें सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनें चलाई हैं। जिनके बारे में प्राय: खबरें आ रही हैं कि इनमें कई ट्रेनें रास्‍ता भटक कर गंतव्‍य के बदले दूसरे स्‍टेशन पहुंच जा रही है। इस बीच रेलवे की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ ट्रेन को अपने गंतव्य तक पहुंचने में 9 दिन लग गए, यह पूरी तरह से झूठी और भ्रामक खबर है। अभी तक चलने वाली लगभग 3800 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में से केवल 4 ट्रेनें ही अपने गंतव्य तक करीब 72 घंटे से अधिक का समय की देरी से पहुंची हैं। प्राय: सभी ट्रेनें समय पर चल रही हैं। इसके जरिये अबतक लाखों लोगों को उनके गृह राज्‍य तक पहुंचाया गया है।

chat bot
आपका साथी