शादी के सीजन में आभूषण बाजार में रौनक

कुंदन, गोल्ड, डायमंड की बढ़ी मांग, शादी के मौसम में आभूषणों की खरीदारी पर दिया जा रहा विशेष जोर।

By Edited By: Publish:Fri, 04 May 2018 11:03 AM (IST) Updated:Fri, 04 May 2018 02:00 PM (IST)
शादी के सीजन में आभूषण बाजार में रौनक
शादी के सीजन में आभूषण बाजार में रौनक
जागरण संवाददाता, राची : शादी के मौसम में आभूषणों की खरीदारी विशेष तौर पर की जाती है। इस बार बाजार में लाइट वेट ज्वेलरी की माग ज्यादा है। वेडिंग सीजन को देखते हुए लाइट वेट ज्वेलरी के कई आकर्षक रेंज बाजार में उपलब्ध हैं, जिनमें कुंदन और पोलकी काम वाली ज्वेलरी लोगों को अधिक लुभा रही है। इस बार एंटीक और कुंदन ज्वेलरी की धूम मची है। हीरे के साथ कुंदन का फ्यूजन भी खूब भा रहा है। बाजार में ऑफरों की भरमार ग्राहकों के स्वागत को तैयार है। युवतियों को डायमंड बहुत पसंद होता है। लेकिन डायमंड मंहगा होने के कारण सभी के बजट में फिट नहीं बैठता लेकिन महिलाओं के लिए डायमंड के प्रति आकर्षण का क्त्रेज बहुत होता है जिसे वह अपने फैशन स्टाइल में शामिल करना बहुत पंसद कर रही हैं। शादी में महिलाओं का श्रृंगार गहने या प्रिशियस स्टोन के बिना अधूरा माना जाता है। चादी सोना ओर सिल्वर गोल्ड के बाद अगर महिलाओं को किसी रत्‍‌न की सबसे ज्यादा चाहत होती है तो वो है डायमंड। प्लेन गोल्ड और एंटीक ज्वेलरी की माग भी अधिक : वहीं प्लेन गोल्ड और एंटीक ज्वेलरी की माग भी अधिक हो रही है। लाइट वेट कुंदन और पोलकी वाली ज्वेलरी में कंगन, माग टीका, नथ, नेकलेस, झूमके आदि उपलब्ध हैं। कुंदन वाले कंगन : दुल्हन के लिए कुंदन वाले कंगन को पसंद किया जा रहा है। इन गोल्ड कंगनों में हल्के कुंदन वर्क हैं। ग्राम के अनुसार इन कंगनों की कीमत है। डायमंड भी है लोकप्रिय : इस बार शादी के मौसम में डायमंड रिंग की मुख्य रूप से माग है। डायमंड के पेंडेंट और रिंग की माग अधिक है। लोगों की माग को देखते हुए बाजार में लाइट वेट ज्वेलरी मिल रही है। क्या कहते हैं व्यवसायी : व्यवसायी अभय कुमार बताते हैं कि शादी के मौसम में ज्वेलरी की माग काफी बढ़ जाती है। लोग महीनों पहले ऑर्डर दिया करते हैं। इसके लिए बाजार में पहले से ज्वेलरी के नए रेंज उपलब्ध हैं।
chat bot
आपका साथी