ESIC ने साल 2020 में 26,255 रोगियों को दिया 8.7 करोड़ रुपये का मौद्रिक लाभ

कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने साल 2020 में 26 हजार 255 रोगियों को इएसआइसी का लाभ दिया है। इतने रोगियों को 8 करोड़ 70 लाख से अधिक राशि का मौद्रिक लाभ दिया गया है। चिकित्सा लाभ के रूप में निजी अस्पतालों में इलाजरत मरीजों को लाभ दिया जा चुका है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 12:45 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 12:45 PM (IST)
ESIC ने साल 2020 में 26,255 रोगियों को दिया 8.7 करोड़ रुपये का मौद्रिक लाभ
ESIC ने साल 2020 में 26,255 रोगियों को दिया 8.7 करोड़ रुपये का मौद्रिक लाभ। जागरण

रांची, जासं । कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने साल 2020 में 26 हजार 255 रोगियों को इएसआइसी का लाभ दिया है। इतने रोगियों को 8 करोड़ 70 लाख से अधिक राशि का मौद्रिक लाभ दिया गया है। इसके अलावा चिकित्सा लाभ के रूप में निजी अस्पतालों में इलाजरत मरीजों को करीब 2.5 करोड़ का लाभ दिया जा चुका है। उक्त आंकड़े अपर आयुक्त सह क्षेत्रीय निदेशक इएसआइसी रामजी लाल मीणा ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 69वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान देते हुए बताया कि इएसआइसी में सुविधाएं पहले के अनुपात में काफी बढ़ी है।

इसका लाभ लेने के लिए प्रक्रिया को भी सरल कर दिया गया है। ताकि किसी भी कर्मचारी को लाभ मिलने में परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि हर साल स्थापना दिवस को लेकर विशेष सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाता है। यह पखवाड़ा 24 फरवरी 2021 से 10 मार्च 2021 तक चलेगा। इसमें राज्य के करीब साढ़े चार लाख विमित व्यक्ति लाभ प्राप्त करते है, सभी के बीच इएसआइसी के तरह मिलने वाले लाभों के बारे, कैसे लाभ प्राप्त करें व इससे संबंधित कायदे कानून की जानकारी दी जाएगी।

यह पखवाड़ा पूरे राज्य भर के केंद्रों में चलाया जाएगा। रामजी ने कहा कि 2021 में लक्ष्य है कि इएसआइसी का कवरेज पूरे देश तक पहुंचाया जाएगा। हर स्तर के कर्मचारियों को इसके कवरेज के लाभ से जोड़ा जाएगा। यह एक सामाजिक सुरक्षा है, इसमें जो भी लाभ इएसआईसी दे सकती है उसके बारे उन्हें बताया जाएगा। बताते चले कि नामकुम स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम सह पखवाड़े की विधिवत शुरूआत की गई। कई पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखें। मौके पर इएसआइसी के सहायक निदेशक अभिषेक कुमार, महासचिव कर्मचारी संघ नवीन कुमार, राज्य चिकित्सा अधिकरी ब्रहृमदेव कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

इएसआइसी के तीन अस्पताल के साथ 36 निजी अस्पतालों में भी है टाइअप

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) के राज्य भर में खुद के तीन अस्पताल हैं। इसके अलावा 36 निजी अस्पतालों के साथ टाइअप है। 21 डिस्पेंसरी, 11 ब्रांच ऑफिस व 12 आइएमपी संचालित है। सहायक निदेशक अभिषेक कुमार ने बताया कि इएसआइसी का लाभ वैसे सभी कर्मचारी ले सकते है जिनका वेतन 21 हजार से कम है। पहले की तुलना में प्रक्रिया काफी आसान हो चुकी है। अब इस स्कीम के तहत सीधे निजी अस्पताल जाकर इलाज का लाभ लिया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी