LIVE Coronavirus Ranchi News Update: रांची का ह‍िंदपीढ़ी बना कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्‍पाॅट, अब तक 11 मामले; एक की मौत

LIVE Coronavirus Ranchi News Update. रांची के एक ही इलाके से कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। जांच में लगातार इस इलाके में नए मरीज मिल रहे हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 14 Apr 2020 12:06 PM (IST) Updated:Tue, 14 Apr 2020 12:24 PM (IST)
LIVE Coronavirus Ranchi News Update: रांची का ह‍िंदपीढ़ी बना कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्‍पाॅट, अब तक 11 मामले; एक की मौत
LIVE Coronavirus Ranchi News Update: रांची का ह‍िंदपीढ़ी बना कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्‍पाॅट, अब तक 11 मामले; एक की मौत

रांची, जेएनएन। LIVE Coronavirus Ranchi News Update  झारखंड की राजधानी रांची का हिंदपीढ़ी इलाका राज्‍य में कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्‍पाॅट बन गया है। अब तक यहां से कुल 11 मामले सामने आए हैं। इसमें एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है। रांची के एक ही इलाके से कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही जांच में लगातार इस इलाके में नए मरीज मिल रहे हैं। अब तक यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुस्लिम बहुल इस इलाके में लगातार कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह कि यहां के लोग कोरोना की जांच में सहयोग भी नहीं कर रहे हैं। सोमवार काे यहां तीन नए मामले सामने आए। सोमवार रात पुल‍िस और मेडिकल टीम कोरोना मरीजों को रिम्‍स ले जाने के लिए यहां आई तो स्‍थानीय लोगों ने विरोध कर दिया। काफी हंगामा हुआ। अंतत: पुलिस को खाली हाथ वापस जाना पड़ा।

हिंदपीढ़ी और आसपास की एक लाख से बड़ी आबादी पर गहराया संकट

रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हिंदपीढ़ी के दो मोहल्लों के बीच फैले इस संक्रमण ने आसपास के क्षेत्रों में रहने वाली करीब एक लाख की बड़ी आबादी को संकट में डाल दिया है। हिंदपीढ़ी में सोमवार को मिले नए मरीजों में से एक व्यक्ति डेली मार्केट में फलों की दुकान लगा था। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संबंधित व्यक्ति ने कब तक दुकान लगाई। वह अब तक कितने लोगों के प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से संपर्क में आ चुका है।

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को नए सिरे से नए मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों की पड़ताल करनी है। प्रशासन ने अब तक हिंदपीढ़ी के नाला रोड और कुर्बान चौक जैसे इलाकों में ही विशेष लॉकडाउन के तहत कर्फ्यू लगाया है। स्थिति जिस तेजी से बिगड़ रही है, ऐसे में प्रशासन के लिए आसपास के सटे बड़े इलाके में कर्फ्यू लागू करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं दिख रहा है। लेक रोड, कडरू, हरमू कर्बला चौक जैसे इलाके में रहने वाली आबादी की सुरक्षा सुनिश्चित करने जवाबदेही बन गई है।

मस्जिद में नमाज पढ़ने पर समय रहते नहीं लगाई गई पाबंदी, बीमारी का दायरा बढ़ा

हिंदपीढ़ी इलाके में स्थिति मस्जिद में नमाज पढ़ने पर समय रहते पाबंदी नहीं लगाई गई। इस कारण बीमारी का दायरा बढ़ता गया। मलेशियाई महिला से इतर दूसरी महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की असली वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है।

chat bot
आपका साथी