10 दिनों में राय चौक में लगेगी हाईमास्ट लाइट

राय पंचायत के मुखिया प्रदीप उराव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पिपरवार महाप्रबंधक से मिला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:29 PM (IST)
10 दिनों में राय चौक में लगेगी हाईमास्ट लाइट
10 दिनों में राय चौक में लगेगी हाईमास्ट लाइट

डकरा : राय पंचायत के मुखिया प्रदीप उराव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पिपरवार महाप्रबंधक से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से राय से बचरा जाने के लिए अलग रोड का निर्माण, राय चौक में लाइट लगाने, पुरानी राय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल से राय चौक तक रोड बनाने की माग की गई है। ज्ञापन में जिक्र किया गया है कि आमजन के चलने का यह एक मात्र रास्ता है। इससे होकर बुढ़मू, बमने, मनातू और राची जाने के लिए एक ही रोड है, इसलिए इसको गंभीरता से लिया जाए। पिपरवार प्रबंधक के द्वारा आश्वासन दिया गया कि 10 दिनों के अंदर राय चौक में हाईमास्क लाइट लगाई जाएगी। पुरानी राय सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से लेकर राय चौक तक की सड़क की मरम्मत की जाएगी। जानकारी दी गई कि शुक्रवार को सीसीएल के अधिकारियों के द्वारा राय से बचरा जाने के अलग रोड का निरीक्षण किया जाएगा। इन समस्याओं पर लगातार चार वषरें से राय पंचायत मुखिया द्वारा प्रयास किया जा रहा था। प्रतिनिधिमंडल में समाजसेवी लालेश्वर महतो, दीपक कुमार महतो, रोहित केसरी, गुड्डू चौहान, अशोक महतो आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी