Surgical Strike2: रांची एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, गृह सचिव ने परखी सुरक्षा

High Security Alert on Ranchi Airport. पाकिस्‍तान के साथ लगातार बढ़ रहे तनाव को देखते हुए रांची एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 27 Feb 2019 04:59 PM (IST) Updated:Wed, 27 Feb 2019 04:59 PM (IST)
Surgical Strike2: रांची एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, गृह सचिव ने परखी सुरक्षा
Surgical Strike2: रांची एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, गृह सचिव ने परखी सुरक्षा

रांची, जासं। Surgical Strike2 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार गहरा रहे तनाव को देखते हुए रांची एयरपोर्ट पर बुधवार को हाई सिक्‍यूरिटी अलर्ट घोषित किया गया है। चाक-चौबंद सुरक्षा और सतर्कता के तमाम उपाय किए गए हैं। सभी स्थानों और यहां आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है। यहां चप्‍पे-चप्‍पे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल cisf  के जवान पैनी नजर रखे हुए हैं।

इधर राज्‍य के गृह सचिव भी बुधवार को रांची एयरपोर्ट पहुंचे और सुरक्षा एहतियातों की नजदीक परख की। उन्‍होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी को कहा कि सैनिकों के शिविर पर बारीक नजर रखें। एयर स्ट्रिप की भी गंभीरता से पड़ताल करें। विषम परिस्थितियों में एयरपोर्ट का कितना इस्तेमाल किया जा सकता है, उन्‍होंने इस बाबत भी जानकारी जुटाई। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कहा गया कि बिना समय गंवाए हम सजगता और जिम्मेदारी के साथ हर जरूरी खबर सरकार से साझा करेंगे।

इधर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के 2 मार्च के झारखंड दौरे को लेकर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट एवं जिला प्रशासन के बीच विस्‍तृत चर्चा हुई। यहां के सुरक्षा प्रबंधों के साथ ही एसपीजी से लैस उनके कारकेड आैर एस्‍कॉर्ट के बाबत भी लंबी बात हुई। रांची की सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि ने पुलिस-प्रशासन की टीम की अगुअाई करते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी संग अहम जानकारियां बांटीं।

chat bot
आपका साथी