Hemant Soren: हेमंत सोरेन ने 75 दिनों बाद लगाई जमानत की गुहार, कोर्ट ने ED से एक हफ्ते में मांगा जवाब

Hemant Soren 8.86 एकड़ जमीन घोटाले के आरोपित हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से मामले में जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई। अदालत में ईडी के आग्रह को स्वीकार करते हुए एक सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अगली सुनवाई के लिए 23 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है।

By Manoj Singh Edited By: Shashank Shekhar Publish:Tue, 16 Apr 2024 10:04 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2024 10:04 PM (IST)
Hemant Soren: हेमंत सोरेन ने 75 दिनों बाद लगाई जमानत की गुहार, कोर्ट ने ED से एक हफ्ते में मांगा जवाब
Hemant Soren: हेमंत सोरेन ने 75 दिनों बाद लगाई जमानत की गुहार (फाइल फोटो)

HighLights

  • ईडी की अपील पर एक सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश
  • कोर्ट से अगली सुनवाई के लिए 23 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई
  • हेमंत सोरेन ने जमानत की गुहार लगाते हुए सोमवार को जमानत याचिका दाखिल की

राज्य ब्यूरो, रांची। ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में बड़गाई अंचल के 8.86 एकड़ जमीन घोटाले के आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से मामले में जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई।

अदालत में ईडी के आग्रह को स्वीकार करते हुए एक सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अगली सुनवाई के लिए 23 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। हेमंत सोरेन ने जमानत की गुहार लगाते हुए सोमवार को जमानत याचिका दाखिल की है। याचिका में अपने आप को निर्दोष बताते हुए उन्होंने जमानत की सुविधा प्रदान करने की मांग की है।

75 दिनों बाद जमानत की गुहार लगाई

हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के 75 दिनों बाद जमानत की गुहार लगाई है। ईडी ने बड़गाई अंचल जमीन घोटाले के आरोप में 31 जनवरी को देर रात मुख्यमंत्री आवास से पूछताछ के दौरान ही गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में हैं। इस मामले में ईडी ने जांच पूरी करते हुए हेमंत सोरेन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। जिसपर अदालत ने संज्ञान भी लिया है।

ये भी पढ़ें- 

Lok Sabha Electons : महागठबंधन की 14 सीटों को लेकर स्ट्रेटजी सेट, इन प्रत्याशियों को मैदान में उतारकर चला दांव

Hemant Soren: हेमंत सोरेन के मामले में आया नया मोड़! जिस 8.86 एकड़ जमीन के लिए हुई गिरफ्तारी उसके कागजात...

chat bot
आपका साथी