रांची रेलवे स्टेशन पर भारी लापरवाही, कोरोना नियमों की जमकर उड़ रही धज्जियां

Ranchi News यात्रियों के बढ़ते मामले को देखते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया था कि यात्रियों का एंटीजन और आरटीपीसीआर की जांच अनिवार्य तौर पर कराएं इसके बावजूद स्टेशन पर लापरवाही बरती गई। दूसरी तरफ स्टेशन पर 9 हज़ार से अधिक यात्री पहुंच रहे हैं

By Madhukar KumarEdited By: Publish:Sun, 16 Jan 2022 02:43 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jan 2022 02:43 PM (IST)
रांची रेलवे स्टेशन पर भारी लापरवाही, कोरोना नियमों की जमकर उड़ रही धज्जियां
रांची रेलवे स्टेशन पर भारी लापरवाही, कोरोना नियमों की जमकर उड़ रही धज्जियां

रांची, जागरण संवाददाता। जिला प्रशासन की लापरवाही और सही मॉनिटरिंग नहीं होने के कारण रांची रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की जांच नहीं हो रही है। इसके कारण सभी यात्री बिना जांच कराए बाहर निकल रहे हैं। रेलवे स्टेशन से निकलने वाले यात्रियों की जांच करने वाला कोई भी पारा मेडिकल स्टाफ नहीं था। कुछ यात्री अपना जांच भी कराना चाह रहे थे, मगर किसी का सहयोग नहीं मिला। जबकि दोपहर के वक्त कई ट्रेनों का परिचालन स्टेशन से होता है।

बिना जांच कराए रेलवे स्टेशन से बाहर निकले यात्री

वहीं यात्रियों के बढ़ते मामले को देखते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया था कि यात्रियों का एंटीजन और आरटीपीसीआर की जांच अनिवार्य तौर पर कराएं, इसके बावजूद स्टेशन पर लापरवाही बरती गई। दूसरी तरफ स्टेशन पर 9 हज़ार से अधिक यात्री पहुंच रहे हैं, मगर रोज़ाना 10-15 प्रतिशत यात्रियों की जांच होती है। कई यात्री बिना जांच कराए बाहर निकल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी