Hazaribagh Coronavirus: हजारीबाग में आज फिर मिले 04 कोरोना पॉजिटिव, अबतक 85; जानें ताजा हाल

झारखंड में गुरुवार को 62 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। इनमें से 13 कोडरमा 10 गढ़वा और 9 नए मामले की पहचान सिमडेगा में की गई है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 09:16 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 04:13 AM (IST)
Hazaribagh Coronavirus: हजारीबाग में आज फिर मिले 04 कोरोना पॉजिटिव, अबतक 85; जानें ताजा हाल
Hazaribagh Coronavirus: हजारीबाग में आज फिर मिले 04 कोरोना पॉजिटिव, अबतक 85; जानें ताजा हाल

रांची, जेएनएन। झारखंड में गुरुवार को 45 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। इनमें से 13 कोडरमा, 10 गढ़वा और 9 नए मामले की पहचान सिमडेगा में की गई है। इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 821 पर पहुंच गई है। आज के ताजा मामलों में कोडरमा में 13, गढ़वा में 10 सिमडेगा में 09, हजारीबाग में 04, खूंटी में 03, गुमला में 03, पलामू में 01, लातेहार में 01 और एक नया मामला जमशेदपुर से सामने आया है।

हजारीबाग में मिले चार नए कोरोना संक्रमित मरीज

हजारीबाग  में  कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। गुरुवार की रात आई जांच रिपोर्ट में जिले में चार नए संक्रमित मरीज मिले हैं। राहत की बात है कि सभी संक्रमित मरीज विभिन्न केंद्रों पर क्वॉरेंटाइन किए गए हैं।

 सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नए संक्रमित मरीजों में बरकट्ठा प्रखंड निवासी 21 एवं 25 वर्षीय दो युवक एवं 37 वर्षीय महिला है ।

संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 85

आज मिले तीनों कोरोना संक्रमित विगत दिनों मुंबई से हजारीबाग पहुंचे थे, 1 जून को इनका  सैंपल लिया गया था . वर्तमान में यह सीएससी बरकट्ठा में कोरंटीन में है। जबकि चौथा संक्रमित मरीज चौपारण प्रखंड निवासी 46 वर्षीय अधेड़ है, वह भी विगत दिनों मुंबई से आया था और 1 जून को उसका भी सैंपल लिया गया था । वही कोरोना योद्धाओं की बदौलत अब तक 52 मरीज ठीक हो कर घर भी पहुंच चुके हैं

chat bot
आपका साथी