Happy Birthday PM Narendra Modi: पीएम मोदी के 69वें जन्मदिन पर CM रघुवर-हेमंत ने दी बधाई, खूंटी में 'सेवा से समृद्धि' कार्यक्रम का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्‍मदिन के मौके पर झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन समेत कई नेताओं ने पीएम को बधाई दी है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 09:12 AM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 05:59 PM (IST)
Happy Birthday PM Narendra Modi: पीएम मोदी के 69वें जन्मदिन पर CM रघुवर-हेमंत ने दी बधाई, खूंटी में 'सेवा से समृद्धि' कार्यक्रम का शुभारंभ
Happy Birthday PM Narendra Modi: पीएम मोदी के 69वें जन्मदिन पर CM रघुवर-हेमंत ने दी बधाई, खूंटी में 'सेवा से समृद्धि' कार्यक्रम का शुभारंभ

रांची, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्‍मदिन के मौके पर झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास, नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन, अन्‍नपूर्णा देवी समेत कई नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई दी है। पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सेवा दिवस के रूप में मना रही है। मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को खूंटी से 'सेवा से समृद्धि' अभियान का शुभारंभ करते हुए राज्यवासियों को करीब पांच हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा देंगे। अब से थोड़ी देर बाद खूंटी के कचहरी मैदान से सीएम रघुवर दास कई राज्यस्तरीय योजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास करेंगे।

'सेवा से समृद्धि' की ओर कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री खूंटी से ही पूरे राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के 'गृह प्रवेश सप्ताह' की भी शुरुआत करेंगे। इसके तहत 368.59 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 29,113 पीएम आवास का गृह प्रवेश कराया जाएगा। सीएम 742 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले 57,078 आवासों का शिलान्यास भी करेंगे। वे करीब 61 हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति भी देंगे। 14,554 प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से प्रथम किस्त की राशि का भुगतान भी इस मौके पर किया जाएगा। इसके साथ ही, 1652 किमी सड़कों का शिलान्यास भी होगा।

मुख्यमंत्री पांच हजार करोड़ की योजनाओं में से सिर्फ खूंटी को ही करीब 600 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। इस मौके पर 973.4 लाख रुपये की लागत से 97 अन्य योजनाओ का भी उद्घाटन और 2117.44 लाख की लागत की 41 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। खूंटी में चौबीस घंटे बिजली के सपने को पूरा करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नए बिजली ग्रिड, चार नए बिजली सबस्टेशन, चार प्रखंड सह अंचल कार्यालय, ब्लड बैंक समेत  ग्रामीण विकास विभाग की लगभग 97 योजनाओं का शिलान्यास एवं 41 योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा, 119 आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन व शिलान्यास, 10 खेल मैदानों के समतलीकरण और जेएसएलपीएस के 788 ड्रिप इरिगेशन की भी शुरुआत होगी। 

कार्यक्रम में ये होंगे अतिथि : कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्यमंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, पद्मभूषण पूर्व सांसद कडिय़ा मुंडा, तोरपा विधायक पौलुस सुरीन व तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा मौजूद रहेंगे। 

उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश : खूंटी के उपायुक्त सूरज कुमार ने सोमवार को कचहरी मैदान स्थित आयोजन स्थल पर विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई अहम दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन तिथि को जिले में यातायात, सुरक्षा, हेलीपैड का निर्माण, आयोजन स्थल पर मंच व पंडाल आदि की उचित व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। बैठक में डीडीसी अंजलि यादव व एसडीएम प्रणव कुमार पाल समेत अन्य अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी