Jharkhand: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए अच्छी खबर, अब 350 लोग टेस्ट दे सकेंगे

Jharkhand अब ड्राइविंग टेस्ट के लिए जिला परिवहन कार्यालय की ओर से लोगों को कुछ राहत दी गई है । स्लॉट बुकिंग की संख्या में कुछ तब्दीली की गई है। यानी कल तक 230 लोग ही ड्राइविंग टेस्ट में शामिल हो सकते थे। लेकिन अब 350 लोग टेस्ट दे सकेंगे।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 09:07 AM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 09:07 AM (IST)
Jharkhand: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए अच्छी खबर, अब 350 लोग टेस्ट दे सकेंगे
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए रांची में अब 350 लोग टेस्ट दे सकेंगे।

रांची(जासं)। अब ड्राइविंग टेस्ट के लिए जिला परिवहन कार्यालय की ओर से लोगों को कुछ राहत दी गई है । अब स्लॉट बुकिंग की संख्या में कुछ आंकड़ों में तब्दीली की गई है। यानी कल तक 230 लोग ही ड्राइविंग टेस्ट में शामिल हो सकते थे। लेकिन अब मंगलवार से हर दिन 350 लोग टेस्ट दे सकेंगे। कोरोना महामारी के कारण ड्राइविंग टेस्ट देने वालों की संख्या में अच्छी खासी कटौती की गई थी। भीड़ अधिक न हो इसलिए इनकी संख्या सीमित कर दी गई थी। जिसके कारण अगले 1 महीने तक स्लॉट बुकिंग फुल हो गया है। इससे लोगों को परेशानी होती है। अपने नंबर के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इस बदलाव से कुछ हद तक राहत मिलेगी ।

महामारी के कारण पिछले 2 महीने से ड्राइविंग टेस्ट बंद था। जिसके कारण लंबित आवेदनों की संख्या काफी बढ़ गई थी। स्थिति धीरे-धीरे समान्य होने पर स्लॉट बुकिंग की संख्या बढ़ाई गई। कोविड के कारण दो महीने तक ड्राइविंग टेस्ट प्रभावित था। लेकिन ड्राइविंग टेस्ट शुरू होते ही अगले एक महीने के लिए ड्राइविंग टेस्ट का सारा स्लॉट बुक हो जाता है। रांची परिवहन कार्यालय द्वारा सप्ताह में पांच दिन ड्राइविंग टेस्ट की व्यवस्था की गई है।

अब तक रोजाना 180 आवेदक ही ड्राइविंग टेस्ट के लिए मोरहाबादी मैदान में पहुंच रहे थे। इसमें से 25 फीसद तक लोग अनुपस्थित रहते हैं।

लोगों की सुविधा को देखते हुए जिला परिवहन कार्यालय द्वारा अब 350 लोग स्लॉट बुकिंग करा सकेंगे, ताकि ड्राइविंग टेस्ट देने वालों की संख्या बढ़ाई जा सके।

प्रवीण प्रकाश

जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची।

chat bot
आपका साथी