दरिंदगी की शिकार गोड्डा की नाबालिग की मौत, मानव तस्कर प्रभा मुनि ने कर दी थीं सारी हदें पार

गोड्डा की पहाडिय़ा जाति की बच्ची की रिम्स में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गई।प्रभा मुनि और उसके परिवार ने उससे दरिंदगी की थी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 02:28 PM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 07:14 PM (IST)
दरिंदगी की शिकार गोड्डा की नाबालिग की मौत, मानव तस्कर प्रभा मुनि ने कर दी थीं सारी हदें पार
दरिंदगी की शिकार गोड्डा की नाबालिग की मौत, मानव तस्कर प्रभा मुनि ने कर दी थीं सारी हदें पार

रांची, जासं। गोड्डा की पहाडिय़ा जाति की बच्ची की रिम्स में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह में मौत हो गई। इसके साथ प्रभा मुनि और उसके परिवार ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी थी। बाद में उसे रेस्क्यू कराकर दिल्ली से झारखंड लाया गया था।

रिम्स में इलाज के दौरान बच्ची से मिलने डीजीपी की पत्नी सहित इप्सोवा की कई मेंबर भी गई थी। मंगलवार को बच्ची की स्थिति काफी गंभीर थी। उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था। बच्ची के इलाज को लेकर रिम्स में न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. उज्जवल राय को बाहर से बुलाया गया था, जिन्होंने बच्ची के स्वास्थ्य का परीक्षण किया था।

इलाज को लेकर पहले भी मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई थी, उस दौरान बच्ची के स्वास्थ्य को देखते हुए हायर इंस्टीच्यूट में रेफर करने की बात हुई थी। लेकिन, अगले 24 घंटे के बाद स्थिति चिंताजनक होने के कारण रिम्स में बच्ची का इलाज चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने बोर्ड की बैठक में बाद लिए गए  निर्णय के बाद हायर इंस्टीच्यूट में इलाज में कराने और  एयर एंबुलेंस से भेजने का निर्देश दिया था।

chat bot
आपका साथी