जेल भेजे जाने के दौरान पुलिस वाहन से हथकड़ी समेत फरार हुआ कैदी Garhwa News

Jharkhand Garhwa News जेल भेजे जाने से पूर्व पुलिस उसका सदर अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराने के बाद थाना लेकर आई थी। थाना से आवश्यक प्रक्रिया कर उसे पुलिस वाहन से जेल भेजा जा रहा था। इसी दौरान वह फरार हो गया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 05:29 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 05:30 PM (IST)
जेल भेजे जाने के दौरान पुलिस वाहन से हथकड़ी समेत फरार हुआ कैदी Garhwa News
कैदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

गढ़वा, जासं। गढ़वा शहर के चिनियां मोड़ के निकट मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे सदर थाना से जेल ले जाया जा रहा कैदी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत वाहन से कूदकर भाग निकला। हालांकि पुलिस इसकी गिरफ्तारी को लेकर शहर से निकलने वाले सभी रास्तों को सील कर उसकी तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि गढ़वा थाना क्षेत्र के गिजना निवासी छोटू तिवारी को पुलिस ने मोटर पंप चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था।

जेल भेजे जाने से पूर्व पुलिस उसका सदर अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराने के बाद थाना लेकर आई थी। थाना से आवश्यक प्रक्रिया कर उसे पुलिस वाहन से जेल भेजा जा रहा था। चिनियां मोड़ के निकट ट्रैफिक जाम होने के कारण गाड़ी रुकी हुई थी।

इसी दौरान मौका देखकर छोटू हथकड़ी समेत गाड़ी से कूदकर भाग निकला। उसका पीछा पुलिस कर्मियों ने किया लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इस मामले में एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि फरार हुए कैदी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम लगी हुई है।

chat bot
आपका साथी