Fraud: हो जाइए सावधान! सोने-चांदी के जेवरात साफ करने के नाम पर हो रही ठगी, लोहरदगा में बिहार के तीन युवक गिरफ्तार

Jharkhand Crime News यदि आप अपने सोने-चांदी के जेवरात को साफ करने के लिए किसी को दे रहे हैं तो सावधान हो जाइए। लोहरदगा में इसी प्रकार की वारदात को अंजाम दिया गया है। ऐसा करने वाले बिहार के तीन सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Mon, 16 May 2022 05:03 PM (IST) Updated:Mon, 16 May 2022 05:08 PM (IST)
Fraud: हो जाइए सावधान! सोने-चांदी के जेवरात साफ करने के नाम पर हो रही ठगी, लोहरदगा में बिहार के तीन युवक गिरफ्तार
Jharkhand Crime News: सोने-चांदी के जेवरात साफ करने के नाम पर ठगी

लोहरदगा, जासं। Jharkhand Crime News यदि आप अपने सोने-चांदी के जेवरात को साफ करने के लिए किसी को दे रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। गांव-गांव में घूमकर सोने चांदी के जेवरात साफ करने के नाम पर गिरोह सक्रिय है। लोहरदगा में इसी प्रकार की वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि घटना के कुछ ही घंटों के भीतर गिरोह के तीन सदस्यों को ग्रामीणों ने ढूंढ कर पकड़ लिया। जिसके बाद इन्हें किस्को थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। इनके पास से ठगी किए गए सोने-चांदी के जेवरात और नकली जेवर भी बरामद किए गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में सोने के आभूषण की सफाई एवं चमकाने के नाम पर आने वाले बाहरी लोगों से सावधान हो जाएं, ये लोग सोने के आभूषण चमकाने के नाम पर आपके आभूषणों पर हाथ साफ कर सकते हैं। ऐसे लोगों से पुलिस ने सावधान रहने और पुलिस को सूचना देने की अपील की है।

यह ऐसा गिरोह है, जो पहले बर्तन साफ करते हैं, उसके बाद सोने के आभूषण को चमकाने के लिए लोगों से मांगते हैं, इस दौरान ही यह सोने के आभूषणों पर हाथ साफ करते हैं। लोगो को अंधविश्वास के जाल में फंसा कर सोना ठगी करने का एक ऐसा ही मामला, किस्को थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है।

जहां किस्को थाना क्षेत्र के किस्को गोसाई टोली निवासी रामगणेश पासवान के घर तीन व्यक्ति पहुंचे। जिन्होंने सोने की जेवरात को साफ करने के बहाने जेवरात मांगे और अंधविश्वास की जाल में फंसा कर सोने के जेवरात को गायब कर दिया। इसके बाद वहां से फरार हो गए। जिसे ग्रामीण रामगणेश पासवान, धीरेंद्र साहू, धनराज उरांव एवं अन्य ग्रामीणों ने ठगों का पीछा किया और लोहरदगा के मनहों में तीनों ठगों को पकड़ते हुए किस्को थाना प्रभारी अभिनव कुमार, एएसआई अविनाश सिंह एवं पुलिस बल द्वारा तीनों ठगों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार लोग बिहार के रोहतास जिला के अमझोर थाना क्षेत्र के सरिया गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपितों में स्वर्गीय बुलाकी लाठौर का पुत्र वकील लाठौर, स्वर्गीय सूड़ी लाठौर का पुत्र राहुल लाठौर और दरोगा लाठौर का पुत्र भलू लाठौर शामिल है। जो झारखंड के अलग-अलग जगहों पर सोने की ठगी का कार्य करते हैं। लोगों को चकमा देकर फरार हो जाते हैं। गिरफ्तार आरोपितों को किस्को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ठगी किए गए नकली सोने एवं अन्य आभूषणों की बरामदगी कर आगे की करवाई में जुट चुकी है।

ठगी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपितों के साथ किस्को थाना प्रभारी अभिनव कुमार।

थाना प्रभारी ने लोगों को दी ये हिदायत...

मामले पर किस्को थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने बताया कि ठगों को गिरफ्तार कर आगे की करवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि बर्तन चमकाने या आभूषण चमकाने वाले घर पर आते हैं, तो उनसे कुछ भी कार्य न कराएं और पुलिस को ऐसे लोगों की जानकारी दें। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी