बुढ़मू में कार व ट्रैक्टर की टक्कर में चार घायल, वाहन के परखच्चे उड़े

रांची-बुढ़मू मुख्य सड़क पर सोमवार की शाम लगभग सात बजे बुढ़मू थाना क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 06:00 AM (IST)
बुढ़मू में कार व ट्रैक्टर की टक्कर में चार घायल, वाहन के परखच्चे उड़े
बुढ़मू में कार व ट्रैक्टर की टक्कर में चार घायल, वाहन के परखच्चे उड़े

संसू, बुढ़मू-पिपरवार : रांची-बुढ़मू मुख्य सड़क पर सोमवार की शाम लगभग सात बजे बुढ़मू थाना क्षेत्र के सिरम गाव के पास ट्रैक्टर और कार में हुई जोरदार भिडं़त में चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर राय से बुढ़मू की ओर आ रहा था। इसी दौरान बुढ़मू से बचरा की ओर जा रही कार नं.जेएच01डीवाई-6351 ने ट्रैक्टर में तेज गति से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। ट्रैक्टर तीन टुकड़े में बंट गया और कार भी पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई। कार सवार पिपरवार जीएम अजय सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार बताया जा रहे हैं। उनके साथ गुड्डू शर्मा थे। दोनों पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा निवासी हैं। वहीं, ट्रैक्टर पर बैठे अभिषेक कुमार रजक और तपेश्वर बैठा बुढ़मू थाना क्षेत्र के सलपाटन निवासी घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक विकास साहू को हल्की चोट नहीं लगी। सूचना पाकर बुढ़मू पुलिस एवं 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को लेकर सीएचसी बुढ़मू आई। गंभीर रूप से घायल तपेश्वर बैठा को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं, सीसीएल पिपरवार के जीएम के बेटे अभिषेक कुमार व गुड्डू शर्मा का इलाज बुढ़मू सीएचसी में चल रहा है। ये दोनों कार से रांची से बचरा वापस लौट रहे थे।

--------

मांडर में आटो से गिरकर एक जख्मी

संसू, मांडर : राची-डालटनगंज मुख्य पथ एनएच 75 पर सोमवार की दोपहर कंदरी मोड के निकट आटो से गिरकर जाकिर हुसैन नामक एक 54 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप रूप से जख्मी हो गया। वह चान्हो थाना क्षेत्र के मुरकुनी गाव का रहने वाला है। घायलावस्था में उसे माडर रेफरल अस्पताल लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार जाकिर हुसैन एक आटो पर सवार होकर चान्हो से रातू की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते मे माडर थाना क्षेत्र के कंदरी मोड़ के निकट आटो से गिरकर जख्मी हो गए।

chat bot
आपका साथी