पलामू में दिन दहाड़े शहर के बीच बाजार स्थित जेवर दुकान से पांच अपराधियों ने लूटे लाखों के जेवरात

पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के बीच बाजार स्थित जेवर दुकान में शनिवार को दिन दहाड़े लाखों की लूट हो गई। नकाबपोश पांच अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 07:06 PM (IST)
पलामू में दिन दहाड़े शहर के बीच बाजार स्थित जेवर दुकान से पांच अपराधियों ने लूटे लाखों के जेवरात
पलामू में दिन दहाड़े शहर के बीच बाजार स्थित जेवर दुकान से पांच अपराधियों ने लूटे लाखों के जेवरात

पलामू (जासं) । पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के बीच बाजार स्थित जेवर दुकान में शनिवार को दिन दहाड़े लाखों की लूट हो गई। नकाबपोश पांच अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना शहर थाना से करीब 300 मीटर दूर पंच मुहान चौक के निकट जैन मंदिर रोड में सहाय मार्केट स्थित मुरारी ज्वेलर्स की है। घटना के समय दुकान में मालिक मुरारी प्रसाद अपने एक कर्मचारी के साथ बैठे थे। बताया जाता है कि दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच नकाबपोश अपराधी वहां पहुंचे। तीन अपराधी दुकान के भीतर घुस गए।

हथियार के बल पर नकद, सोना व चांदी लूट ली। चंद मिनट में लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। सूचना मिलते ही पलामू के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, मेदिनीगनर सदर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता व शहर थाना प्रभारी अरूण कुमार महथा समेत कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक संजीव ने दुकान के मालिक से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। सुराग पाने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ता का सहारा लिया। नजदीकी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। अपराधियों के आने-जाने के समय का वीडियो भी कैमरा में कैद है। सदर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि अपराधियों ने 5 किलो चांदी व 100 ग्राम सोने की लूट की है।

शहर के जैनमंदिर रोड स्थित मुरारी ज्वेलर्स की की दुकान में हुई लूट की घटना मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।- संजीव कुमार, पुलिस अधीक्षक, मेदिनीनगर पलामू।

chat bot
आपका साथी