Actress Rakhi Sawant: फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत पर प्रताड़ना का आरोप... एसटीएससी थाने में शिकायत... आदिवासी समुदाय नाराज

Actress Rakhi Sawant राखी सांवत का विवादों से गहरा नाता रहा है। अक्सर वह किसी न किसी विवाद में नजर आती रहती हैं। इस बार वह आदिवासी समुदाय पर टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में हैं। उन पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।

By M EkhlaqueEdited By: Publish:Wed, 20 Apr 2022 05:36 PM (IST) Updated:Wed, 20 Apr 2022 05:38 PM (IST)
Actress Rakhi Sawant: फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत पर प्रताड़ना का आरोप... एसटीएससी थाने में शिकायत... आदिवासी समुदाय नाराज
Actress Rakhi Sawant: फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत पर प्रताड़ना का आरोप... एसटीएससी थाने में शिकायत... आदिवासी समुदाय नाराज

रांची, जागरण संवाददाता। Actress Rakhi Sawant फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत पर रांची में एफआइआर के लिए एसटी-एससी थाने में आवेदन दिया गया है। बुधवार को केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल दोपहर में एसटीएससी थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। मौजूद पदाधिकारियों को आवेदन देकर अविलंब कार्रवाई की मांग की।

केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि ट्राइबल इंडिया टीवी चैनल में बालीवुड की अभिनेत्री का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राखी सावंत यह कह रही हैं कि हे गाइज आप मेरा ये लुक देख रहे हैं। आज पूरा ट्राइवल लुक्स है, जिससे आदिवासी कहते हैं।

राखी सावंत अर्धनग्न पोषाक पहन कर सोशल मीडिया में बोलती हैं, जो आदिवासी के प्रति हीन भावना को दर्शाता है। उससे आदिवासी समाज आहत है। आदिवासी भावनाओं व महिलाओं को ठेस पहुंचाई है। अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि जब तक सार्वजनिक रूप से रांखी सावंत आदिवासी समाज से माफी नहीं मांगेंगी। तब तक विरोध जारी रहेगा। केन्द्रीय सरना समिति उग्र आंदोलन भी करेंगी। मौके पर किशोर लोहरा, रुपचंद जी, जयंत कच्छप, मुन्ना उरांव, सचिन कच्छप, नवनीत उरांव, रोहित बाड़ा आदि।

chat bot
आपका साथी