Jharkhand: भुरकुंडा सीसीएल में यूनियन नेता व इंजीनियर के बीच मारपीट

रामगढ़ जिले के सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र के भुरकुंडा कोलियरी में यूनियन नेता द्वारा अपने समर्थको के साथ विधुत अभियंता के साथ गाली गलौज व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।घटना के बाद पूरे एरिया में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 01:55 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 01:55 PM (IST)
Jharkhand: भुरकुंडा सीसीएल में यूनियन नेता व इंजीनियर के बीच मारपीट
Jharkhand: भुरकुंडा सीसीएल में यूनियन नेता व इंजीनियर के बीच मारपीट। जागरण

भुरकुंडा( रामगढ), जासं । रामगढ़ जिले के सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र के भुरकुंडा कोलियरी में यूनियन नेता द्वारा अपने समर्थकों के साथ विधुत अभियंता के साथ गाली गलौज व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।घटना के बाद पूरे एरिया में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना शुक्रवार सुबह करीब दस बजे की है। जानकारी के अनुसार झाकोमयू के बरका-सयाल अध्यक्ष संजय वर्मा द्वारा समर्थक मुकेश पासवान, वासुदेव उरांव द्वारा विद्युत इंजीनियर अंकुर विश्वनाथ के साथ मारपीट करने के साथ साथ गाली गलौज भी की गई। इसे लेकर सीसीएल भुरकुंडा प्रबंधन द्वारा भुरकुंडा थाना मे मामला दर्ज कराया है। इधर घटना के बाद सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के अधिकारी वर्ग मे उबाल देखा जा रहा है।

इस मामले पर प्रबंधन द्वारा आपातकालीन बैठक की गई। बताया जाता है कि हाथीदाडी खदान को आपूर्ति होने वाली बिजली से संजय वर्मा द्वारा अपने घर के लिए कनेक्शन लिया गया था। इसी को लेकर पिछले माह सेफ्टी की बैठक मे यह मामला उठा था। इसके बाद संजय वर्मा द्वारा लिया गया कनेक्शन को विघुत विभाग द्वार काट दिया गया। बिजली काटे जाने के दौरान संजय वर्मा द्वारा इंजीनियर अंकुर विश्वनाथ के साथ मोबाइल पर हाट टाक हुआ। उस दौरान कोलियरी मैनेजर ए एन सिंह द्वारा बैठक कर सेफ्टी की बात बताते हुए बिजली काटे जाने को सही बताते हुए मामला शांत करा दिया गया।

लेकिन शुक्रवार को इंजीनियर अंकुर विश्वनाथ के हाथीदाडी खदान पहुंचते ही यूनियन नेता अपने समर्थको के साथ पहुंच गए और मारपीट करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही बरका-सयाल प्रक्षेत्र महाप्रबंधक अमरेश सिंह, भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी एकेबी सिंह सहित कई अधिकारी पहुंचे। इधर मारपीट मे घायल इंजीनियर अंकुर विश्वनाथ को इलाज के लिए भुरकुंडा अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी