खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से लगी आग, पिता के साथ दो मासूम बुरी तरह झुलसे Palamu News

Jharkhand News. जानकारी के अनुसार शंकर विश्वकर्मा गैस पर खाना बना रहा था। इसी क्रम में गैस रिसाव होने के कारण आग की लपट में आ गया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 11:50 AM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 11:50 AM (IST)
खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से लगी आग, पिता के साथ दो मासूम बुरी तरह झुलसे Palamu News
खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से लगी आग, पिता के साथ दो मासूम बुरी तरह झुलसे Palamu News

पलामू, जासं। पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के टोंगरा गांव में गैस सिलेंडर के रिसाव होने से आग लग गई। इसकी चपेट में आने से पिता, पुत्र व पुत्री तीन लोग झुलस गए। ग्रामीणों ने तत्काल तीनों को इलाज के लिए हुसैनाबाद सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सिकों ने शंकर विश्वकर्मा की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर  दिया। जानकारी के अनुसार शंकर विश्वकर्मा गैस पर खाना बना रहा था।

इसी क्रम में गैस रिसाव होने के कारण आग की लपट में आ गया। वहीं पर उसके दो मासूम बच्चे 5 वर्षीय काजल कुमारी  व  3 वर्षीया परी कुमारी भी आग की लपट में आ गई। उक्त दोनों का इलाज हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। इस संबंध में डॉ पीएन सिंह ने बताया कि सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। इसमें गंभीर रूप से घायल शंकर विश्वकर्मा को मेदिनीनगर पलामू मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी