नहीं सुधरी आपूर्ति, कई क्षेत्रों में पांच घंटे तक बिजली गुल

रांची : राजधानी में बिजली संकट मंगलवार को भी लोगों की परेशानी का कारण बनी रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Jul 2018 01:23 AM (IST) Updated:Wed, 25 Jul 2018 01:23 AM (IST)
नहीं सुधरी आपूर्ति, कई क्षेत्रों में पांच घंटे तक बिजली गुल
नहीं सुधरी आपूर्ति, कई क्षेत्रों में पांच घंटे तक बिजली गुल

रांची :

राजधानी में बिजली मंगलवार को भी लोगों की परेशानी का कारण बनी रही। शहर के विभिन्न भागों में अलग-अलग समय में करीब तीन से पांच घंटे के लिए बिजली आपूर्ति ठप रही। इसमें मुख्य रूप से बूटी मोड़, कोकर, चेशायर होम रोड, डेला टोली, चूना भट्टा, रानी बगान और पिस्का मोड़ के क्षेत्र में समस्या हुई। लोगों ने बताया कि सुबह से कई बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बिजली कटती रही। इसके बाद दोपहर में तीन से चार घंटे के लिए गायब हो गई।

ज्ञात हो कि कोकर, चूना भट्टा और डेला टोली में 1 बजे से तीन बजे तक बिजली काटी जाने की सूचना थी। लेकिन घोषित समय से पहले बिजली काट दी गई और समय पूरा होने के बाद भी नहीं आई। इसके अलावा बिना सूचना दिए भी शहर के कई भागों में बिजली गुल रहने की पुष्टि हुई है। समस्या का कारण अधिकारियों द्वारा कहीं तार टूटने और कहीं इंसुलेटर फटने को बताया गया। बूटी मोड़ के पास गिरा 11 केवी का तार, दिन भर आपूर्ति ठप

बूटी मोड़ सैनिक कॉलोनी में पूरे दिन बिजली की बेहद बदहाल स्थिति रही। सुबह दस बजे से रात्रि आठ बजे तक इस इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। बीच में केवल 15 मिनट के लिए एक बार बिजली आई। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सुबह मरम्मत कार्य के लिए बिजली काटी गई थी। उसके बाद 11 केवी का तार टूटने से देर शाम तक बिजली नहीं रही। हालांकि मरम्मत की वजह से बिजली काटे जाने की कोई सूचना नहीं दी गई थी। इंसुलेटर फटने से पिस्का मोड़ में आपूर्ति ठप

पिस्कामोड़ क्षेत्र देवी मंडप रोड और दयाल नगर को दोपहर 12 बजे से चार बजे तक बिजली नहीं मिली। संबंधित अभियंता ने बताया कि 33 केवी लाइन में इंसुलेटर फटने की वजह से फीडर ब्रेकडाउन हो गया और मरम्मत तक बिजली बाधित रही। इस दौरान क्षेत्र विशेष के करीब 500 से ज्यादा परिवारों को बिजली नहीं मिली। बिना सूचना के तीन घंटे बिजली गुल

रानी बगान में दोपहर के पहले भी बिना सूचना के तीन घंटे के लिए बिजली गुल रही। सुबह कई बार आने जाने के बाद नौ बजे से 12 बजे तक बिजली गायब रही। इसके बाद सूचना के आधार पर एक बजे से तीन बजे तक फिर बिजली नहीं रही। पूरे दिन बिजली के अव्यवस्थित रहने से लोगों को काफी समस्या हुई।

chat bot
आपका साथी