बिजली-पानी की कटौती से परेशान आकांक्षा की छात्राएं

मनोरंजन, रांची छात्राओं को मेडिकल व इंजीनिय¨रग की तैयारी करने में बाधा उत्पन्न हो रही है। बिजली

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 May 2018 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 14 May 2018 08:30 AM (IST)
बिजली-पानी की कटौती से परेशान आकांक्षा की छात्राएं
बिजली-पानी की कटौती से परेशान आकांक्षा की छात्राएं

मनोरंजन, रांची

छात्राओं को मेडिकल व इंजीनिय¨रग की तैयारी करने में बाधा उत्पन्न हो रही है। बिजली व पानी की अनियमित आपूर्ति की वजह से छात्राएं परेशान हैं। राज्य सरकार की ओर से संचालित आकांक्षा टेक्नो गेटवे (विशेष कोचिंग) में छात्राओं को मेडिकल व इंजीनिय¨रग में प्रवेश के लिए तैयारी करवाई जाती है। इसमे अध्यनरत छात्राओं को आवासीय सुविधा राजकीय बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्रावास दी गई। इन दिनों बिजली कटने से छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित तो होती है, पानी के लिए भी उन्हें भटकना पड़ता है। और भी समस्याएं हैं। एक कमरे में बेड तो चार हैं पर रोशनी के लिए बल्ब सिर्फ एक ही है। जिससे उन्हें बिजली रहने के बाद भी पर्याप्त रोशनी नहीं मिल पाती। नाम न छापने के शर्त पर छात्राओं ने वहां की समस्याओं की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि वहां पीने योग्य पानी नहीं है। स्नान करने तक के लिए पानी नहीं मिल पाता है। सप्लाई का पानी इतना गंदा आता है कि वे पीना मुश्किल । खरीदकर पानी पीने को मजबूर हैं। सप्लाई पानी आने का भी निर्धारित समय नहीं होता। कभी दिन तो कभी रात। जब पानी आता है तो छात्राएं पढ़ाई छोड़कर पानी ढोने में लग जाती हैं। इतना ही नहीं छात्राओं के शौचालय भी असुरक्षित है। बिना दरवाजा के शौचालय है। दरवाजा नहीं होने से छात्राएं ही एक दूसरे की गार्ड का काम करती हैं। इन मूलभूत सुविधाओं के अभाव में छात्राएं किस तरह लक्ष्य की प्राप्ति करेंगी ये सोचने वाली बात है। दावे सिर्फ कागजों पर ही नजर आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी