दो कोयला कंपनियों की सात करोड़ 35 लाख की संपत्ति को ईडी ने किया जब्त

इन कंपनियों में डोमको प्राइवेट लिमिटेड व सेस्ट्रोन माइनिंग लिमिटेड शामिल हैं।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 01 Apr 2018 01:54 PM (IST) Updated:Sun, 01 Apr 2018 01:54 PM (IST)
दो कोयला कंपनियों की सात करोड़ 35 लाख की संपत्ति को ईडी ने किया जब्त
दो कोयला कंपनियों की सात करोड़ 35 लाख की संपत्ति को ईडी ने किया जब्त

राज्य ब्यूरो, रांची। करोड़ों के कोयला घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शनिवार को दो कोयला कंपनियों व इनके निदेशकों की अकूत संपत्ति को जब्त किया है।

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के अनुसार इन कंपनियों में डोमको प्राइवेट लिमिटेड व सेस्ट्रोन माइनिंग लिमिटेड शामिल हैं। दोनों कंपनियों से जब्त संपत्ति की कीमत 7 करोड़ 35 लाख रुपये बताई जा रही है। इनमें डोमको प्राइवेट लिमिटेड की 3 करोड़ 97 लाख रुपये व सेस्ट्रोन माइनिंग लिमिटेड की 3 करोड़ 38 लाख रुपये की संपत्ति शामिल है।

कोयला कंपनी डोमको प्राइवेट लिमिटेड व इसके निदेशक विनय प्रकाश व विनय प्रकाश की पत्नी रीता प्रकाश की रांची व बोकारो में 17 अचल संपत्ति जब्त की गई है, जिसकी कीमत 3 करोड़ 97 लाख रुपये आंकी गई है। विनय की पत्नी के नाम से अशलेशा कॉरपोरेशन लिमिटेड नामक कंपनी भी है, जिसकी संपत्ति को ईडी ने जब्त किया है। वहीं, गिरिडीह जिले के कोल माइंस में 3 करोड़ 38 लाख रुपये के कोयले को ईडी ने जब्त किया है। यह कोयला सेस्ट्रोन माइनिंग लिमिटेड की है, जिसके मालिक अनूप जायसवाल हैं। 

chat bot
आपका साथी