समाजसेवियों के प्रयास से नगड़ी में कोविड सेंटर खुला

समाजसेवा की इच्छा हो तो ऊपर वाला असंभव को भी संभव बना देता है। इस कहावत को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:30 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:30 AM (IST)
समाजसेवियों के प्रयास से नगड़ी में कोविड सेंटर खुला
समाजसेवियों के प्रयास से नगड़ी में कोविड सेंटर खुला

संसू, पिस्कानगड़ी : समाजसेवा की इच्छा हो तो ऊपर वाला असंभव को भी संभव बना देता है। इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया नगड़ी के समाजसेवी लोगों ने। इसमें प्रमुख रूप से योगदान प्रशासनिक सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं नगरी पिस्का के निवासी प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो और झारखंड पुलिस में कार्यरत रोहित कुमार का। इन दोनों के सफल प्रयास नगड़ी में आशीर्वाद हॉस्पिटल के कोविड सेंटर का शुभारंभ हुआ। पिस्का निवासी पुलिस श्रम अधीक्षक दिगंबर महतो की कोरोना से मौत होने के बाद इनके स्वजन और उनके भाई पवन कुमार महतो ने मिलकर कोविड सेंटर बनाने की घोषणा की थी। इसमें सरकार के मानक दर से कम पर लोगों की सेवा करने पर विचार-विमर्श किया गया था। इसके लिए पवन कुमार महतो ने अपने गोदाम को हॉस्पिटल के लिए निश्शुल्क रूप से गोदाम को हॉस्पिटल बनाने के लिए सौंपा। लोगों के प्रयास और आर्थिक सहयोग और संसाधन और डॉक्टरों की सेवा वचन के बल पर यह 10 बेड का सेंटर बनकर तैयार हुआ। इसका उद्घाटन दिवंगत रामगढ़ के पूर्व श्रम अधीक्षक दिगंबर महतो के पिता पंचम महतो के द्वारा फीता काटकर किया गया। आरंभ में 10 लोगों का इलाज किया जाएगा। मौके पर समाजसेवी नंदकिशोर मेहता, पशुपति नाथ मेहता, सुभाष भारती, इटकी निवासी जोहार पार्टी के अध्यक्ष विजय महतो, मनोज महतो, केदार महतो, सिकंदर महतो, उपेंद्र महतो, धीरज मेहता, प्रेमसागर महतो, समाउल अंसारी, चिकित्सक मोहम्मद रहमान सहित कई लोग उपस्थित थे।

------

ग्रामीणों ने जताई खुशी

नगड़ी में कोविड सेंटर खुलने से प्रखंड के लोगों में खुशी है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां अब कोविड सेंटर खुलने से लोगों को इलाज में आसानी होगी। यहां के लोगों को अब जांच कराने या इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी